Site icon News Bharatg

Harley Davidson X440 इतनी सस्ती की लोगो के दिमाख से उतर ही नहीं रही

harley

harley davidson

Harley-Davidson X440 

बाइकों का शौक रखने वाले लोगों के लिए Harley Davidson X440 मार्केट में अपने अलग अंदाज के लिए जानि जाती है यह लोगों की पहली पसंद बनकर उभर रही है यह अपनी जबरदस्त लुक और लाजबाब फीचर के कारण लोगों की पसंद बन रही है इस बाइक के इंजन 6 गियर के साथ भारत के बाजार में उतारा गया है और इस बाइक को बाजार में तीन बैरियर में उपलब्ध कराया गया है , इसके साथ-साथ इसमें चार कलर ऑप्शन भी मिलते हैं,Harley Davidson X440 की पूरी जानकारी के लिए हमारा लेख अंत तक जरूर पढ़े!

Contents

Harley Davidson X440 Price in india

हार्ले डेविडसन इतनी सस्ती की लोगो के दिमाख से उतर ही नहीं रही इसकी शुरुआती कीमत लगभग 281072 लाख रुपया है जो कि इसके पहले वेरिएंट की कीमत है इसके दूसरे वेरिएंट की बात की जाए तो उसकी कीमत मात्र 303093 लाख है तीसरे वेरिएंट की बात की जाए तो उसकी कीमत 325114 लाख रुपए है, चार कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध है जो कि लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं, कीमत इतनी कम होने के कारण रॉयल इनफील्ड को बहुत बड़ी टक्कर देती है, क्योंकि हार्ले डेविडसन इतने कम दाम में मिल रही है कि लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं!
  1. कीमत 281072 लाख,
  2. कीमत 303093 लाख,
  3. कीमत 325114 लाख रुपए है,
pic social media

Harley Davidson X440 Feature list

यह बहुत ही अधिक फीचर के साथ मार्केट में आ रही है इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर दिए जाते हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इन फीचरों के कारण इसकी खूबसूरती और भी निखर जाती है! कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ भी दी गयी है,
social media

Harley Davidson X440 Engine

Harley Davidson X440 बाइक की पावर इसके नाम से ही पता चल जाती है जी है इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें 440 किसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है, इस इंजन को 27.37 PS के साथ 6000 rpm की मैक्स पावर उत्पन्य करता है और उसके साथ मैक्स टॉक 38 Nm के साथ @ 4000 rpm की मैक्स स्टॉक उत्पन्य करके देता है, अगर इसके फ्यूल टेंक की बात करे तो इस बाइक में 13 लीटर की टंकी दी गयी है वही इस बाइक में 35 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देती है!

Harley Davidson X440 Suspension and brake

बहुत ही हैवी बाइक होने के कारन इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक में बहुत ही बारीकी से कार्य किया गया है जिससे की राइडर को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े ब्रेक के कार्यो को करने के लिए इसमें आगे की और KYB USD ड्यूल कॉटेज फोर्क सस्पेंशन तो वही पीछे की तरफ गैस फील्ड ट्विन शौक सस्पेंशन के साथ नियंत्रित किया गया और बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गयी है! यह बाइक मार्केट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती नजर आ रही है क्योंकि लगभग रॉयल इनफील्ड की कीमत के बराबर ही इसकी कीमत रख कर मार्केट में उतारा है! यह मार्केट में लोगों की पहली पसंद मानी जा रही है इसलिए अपने जबरदस्त फीचर के कारण लोगों को बहुत पसंद आ रही है आकर्षण का मुख्य कारण यह यह भी है की अपने चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है जिसके कारण उसकी ऒर ग्राहक अधिक तेजी से खिचे चले आ रहे हैं! यह भी देखे
Royal Enfield Hunter 350 देख लोगो की बढ़ी धड़कने,
हमारा लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये तथा हमारी साइड newsbharatg.com को ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे! धन्यवाद…….
Exit mobile version