Site icon News Bharatg

Tata punch EV 2024-इतने कम दाम की दिमाग खराब हो जाएगा!

TATA punch EV 2024

Tata punch EV 2024 : रतन टाटा ने हमेशा से मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कुछ ना कुछ बेहतरीन किया है,टाटा पंच ईवीएक 5 सीटर एसयूवी है जो कंपनी द्वारा बनाई गई टाटा पंच अब बाजार में है इसकी कीमत जहां लोगों के मन में एक सवाल खड़ा कर रही है लेकिन आप लोग सही सुन रहे हैं टाटा पंच ईवी एक बहुत ही सस्ती और अच्छी एसयूवी कार होने वाली है जिसकी आम आदमी आराम से इसे खरीद सकता है!

Tata punch EV 2024 इतने कम दाम

social media

Tata punch EV 2024 price

इसकी शुरुआत की कीमत 10 लाख 99000 है इतनी कीमत 10 लाख 99 हजार से होकर 16 लाख इकत्तीस हजार तक जाती है!

स्मार्ट(इलेक्ट्रिक) (बेस मॉडल)
एक्स-शोरूम कीमत Rs.1,098,999
इनश्योरेंस Rs.44,180
अन्य Rs.10,989
ओन रोड कीमत in नई दिल्ली : Rs.11,54,168

 

  •  स्मार्ट प्लस(इलेक्ट्रिक)     Rs.12.06 लाख,
  • एडवेंचर(इलेक्ट्रिक)     Rs.12.59 लाख,
  • एडवेंचर एस(इलेक्ट्रिक)     Rs.13.11 लाख,
  • एम्पावर्ड(इलेक्ट्रिक)     Rs.13.42 लाख,
  • एडवेंचर lr(इलेक्ट्रिक)Rs.13.69 लाख,
  • एम्पावर्ड प्लस(इलेक्ट्रिक)Rs.13.94 लाख,
  • एम्पावर्ड एस(इलेक्ट्रिक)Rs.13.94 लाख,
  • एडवेंचर lr एसी fc(इलेक्ट्रिक)Rs.14.22 लाख,
  • एडवेंचर एस lr(इलेक्ट्रिक)Rs.14.22 लाख,
  • एम्पावर्ड प्लस एस(इलेक्ट्रिक)Rs.14.47 लाख,
  • एडवेंचर एस lr एसी fc(इलेक्ट्रिक)Rs.14.74 लाख,
  • एम्पावर्ड lr(इलेक्ट्रिक)Rs.14.74 लाख,
  • एम्पावर्ड lr एसी fc(इलेक्ट्रिक)Rs.15.26 लाख,
  • एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज(इलेक्ट्रिक)Rs.15.26 लाख,
  • एम्पावर्ड एस lr(इलेक्ट्रिक)Rs.15.26 लाख,
  • एम्पावर्ड प्लस lr एसी fc(इलेक्ट्रिक)Rs.15.78 लाख,
  • एम्पावर्ड प्लस एस lr(इलेक्ट्रिक)Rs.15.78 लाख,
  • एम्पावर्ड एस lr एसी fc(इलेक्ट्रिक)Rs.15.78 लाख,
  • एम्पावर्ड प्लस एस lr एसी fc(इलेक्ट्रिक)(टॉप मॉडल)Rs.16.31 लाख,

यह 20 वेरिएंट्स, इंजन ऑटोमेटिक में उपलब्ध है!

Tata punch EV 2024 Colour (रंग )

पंच ईवी 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है,अभी ये सब पंच रंग में ही उपलबध हो जाएगी,

  1. Pristine-White ड्यूल टोन,
  2. Seaweed ड्यूल टोन,
  3. एम्पावर्ड Oxide ड्यूल टोन,
  4. फीयरलेस रेड ड्यूल टोन,
  5. डेटोना ग्रे ड्यूल टोन!
रेंज 315 – 421 केएम
पावर 80.46 – 120.69 बीएचपी
बैटरी कैपेसिटी 25 – 35 kwh
चार्जिंग time डीसी 50mins
चार्जिंग time एसी 6.5hrs
 

Tata punch EV 2024 बूट स्पेस,

Tata punch

बूट स्पेस 366 liters है 366 लीटर का बूट स्पेस एक बेहतर बूट स्पेस होता है जिसमें आप काफी ज्यादा सामान और जरूरत की चीजें साथ में लेकर जा सकते हैं आप कहीं पिकनिक पर भी जा रहे हैं तो इसमें बहुत कुछ समान है आप अपना साथ लेकर जा सकते हैं!

परफॉर्मेंस,

रेंज 315 – 421 केएम
पावर 80.46 – 120.69 बीएचपी
बैटरी कैपेसिटी 25 – 35 kwh
चार्जिंग time डीसी 50mins
चार्जिंग time एसी 6.5hrs
बूट स्पेस

Tata punch EV 2024 के माइलेज

इसको एक बार चार्ज करने में 315 किलोमीटर से लेकर 421 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं सिर्फ 50 मिनट में चार्ज हो जा सकती है डीसी चार्जर से 50 मिनट में चार्ज होती है और एसी चार्जर से 6:30 घंटे का समय लगता हैइतने कम रेंज में इतना ज्यादा माइलेज देना शायद और किसी कंपनी की बस में नहीं था जितना कि टाटा ने दे दिया !

बैटरी कैपेसिटी

Tata punch EV

बता दें कि इसमें बैटरी 25 kwh;किलोवाट से लेकर 35kwh; किलोवाट तक की बैटरी उपलब्ध है, जो कि एक बहुत बढ़िया पावर जेनरेट करते हैं, उसकी वजह यह है कि अधिकतम 421 किलोमीटर तक की रेंज देती है!35 किलोवाट की बैटरी एक बहुत बड़ी बैटरी होती है!

बता दे कि इसका टॉप मॉडल 16लाख 31हजार तक जाता है जो कि यह इसका सबसे अच्छा और बेहतर मॉडल है टाटा के द्वार इस मॉडल में हर वह सुविधा उपलब्ध हैजो एक कर शौकीन को चाहिए पावर यूज बटन स्टार्ट एयरबैग म्यूजिक एलईडी टच स्क्रीन अलॉय व्हील और बहुत कुछ!

टाटा हमेशा से अपने ग्राहकों को चौंका रहा है, जिसे ग्राहक भी अचंभित रह जाता है, जिस प्रकार टाटा ने नैनों से भारत में तहलका मचा दिया था,उसी प्रकार अब शायद टाटा पंच टीवी भी कुछ ऐसा ही कर सकती है!

इस पहले टाटा कंपनी ने त्यागो को ईवी में उतारा था जो भी बाजार में अच्छा खासा  परिणाम देकर गईटाटा ने हमेशा अपने ग्रहकों का ख्याल रखा है!

आपको यह लेख पसंद आया, यदि आपको यह लेख पसंद आया, तो आप इसे अपने वर्चुअल मनोरंजन पर भी साझा कर सकते हैं। साथ ही हमारे साथ newsbharatg.com पर भी जुड़े रहें, ताकि आपको ताजा लेख तुरंत मिल सकें! और जो भी जानकारी आगे मिलेगी बो आप तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी!

धन्यवाद……

Exit mobile version