Site icon News Bharatg

PM मोदी ने देश की उभरती प्रतिभाओं को first national creators award 2024 से किया सम्मानित

national creator award

national creators award 1

First national creators award 2024

Indias First National Creators Award 2024: भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड के मौके पर उभरते हुए क्रिएटर के लिए इस श्रेणी के पुरुस्कार का आयोजन भारत में पहली बार किया गया है जिसका नाम राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार ( National Creators Award) रखा गया है!

आपको बता दे की ये पुरुस्कार हर क्षेत्र के क्रिएटर को प्रदान किया गया है जिसने भी अपनी क्रिऐटिविटी से लोगो को प्रभावित किया है इस तरह के अवॉर्ड का आयोजन पहली बार करने का मुख्या उद्देश्य ये भी है की युवा आगे आकर कुछ न कुछ अपने आइडिआ से भारत आगे बढ़ाने में सहयोग दे !

विस्तार

First national creators award 2024 किस किस श्रेणियाँ में दिया गया

किन लोगो को मिला First national creators award 2024

बोटिंग के जरिये विजेताओं का चुनाव हुआ First national creators award 2024 का,

मोदीप्रधानमन्त्री का क्रिएटर से आग्रह,

First national creators award 2024 किस किस श्रेणियाँ में दिया गया

First national creators award 2024 कुल 20 श्रेणियों के लिए प्रदान किए गए, जिनमें से मुख्या 5 श्रेणियाँ सम्मलित है,

  1. सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार पुरस्कार,
  2. डिसरप्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार,
  3. टेक्नोलॉजी (टेक) श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार पुरस्कार,
  4. पसंदीदा ग्रीन चैंपियन पुरस्कार,
  5. सर्वश्रेष्ठ कहानीकार आदि पुरस्कार सम्मलित थे जो pm मोदी के द्वारा प्रदान किये गए !

किन लोगो को मिला First national creators award 2024

आपको बता दे की ये पुरुस्कार कुल 23 लोगो के नाम रहा इसमें से 21 भारतीय और 3 बिदेशी भी शामिल किये गए,

  1. सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर- अमन गुप्ता के नाम रहा,

    gnt

  2. बेस्ट नैनो क्रिएटर- पीयूष पुरोहित को मिला,
  3. बेस्ट माइक्रो क्रिएटर- अरिदमन को प्राप्त्य हुआ,
  4. बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय के नाम रहा,
  5. बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर-अंकित बैयानपुरिया को मिला,
  6. बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी- नमन देशमुख के नाम गया,
  7. बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी- कबिता सिंह को प्राप्त्य हुआ,
  8. मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)- RJ रौनक को मिला,
  9. मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)- श्रद्धा जी लो मिला,

    business-standard

  10. हेरिटेज फैशन आइकन- जाह्नवी सिंह के नाम रहा,
  11. स्वच्छता एंबेसडर- मल्हार कलांबे को प्राप्त्य हुआ,
  12. बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी- गौरव चौधरी को मिला,
  13. फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर- कामिया जानी को मिला,
  14. बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रूयू हिक्स के नाम रहा,
  15. कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर ने प्राप्त्य किया,
  16. बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी जी को मिला,
  17. फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडे ने अपने नाम किया,
  18. डिसरप्टर ऑफ द ईयर- रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स) को मिला,
  19. बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी को मिला,
  20. मोस्ट इम्पेक्टफुल एग्री क्रिएटर- लक्ष्य डबास के नाम रहा,
  21. न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड- अभि और नियू को प्राप्त्य हुआ,

    zee bharat

बोटिंग के जरिये विजेताओं का चुनाव हुआ First national creators award 2024

नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन प्राप्त हुए थे, जिन पर लोगो के द्वारा वोटिंग कराई हाई ,वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए थे, वोटिंग होने के बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया था जिनको आज शुक्रवार 08/03/2024 को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया है !

PM मोदी का क्रिएटर से आग्रह

PM ने युवाओ से कहा की , ‘देश के युवा जो कंटेंट तैयार कर रहे हैं उनकी आवाज आज बहुत अधिक प्रभावी हो गई है, मैं कंटेंट क्रिएटर्स से आग्रह करूंगा कि वे इसमें शामिल हों, अगर आप भी ऐसे दिलचस्प कंटेंट क्रिएटर्स को जानते हैं तो उन्हें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट जरूर करें , ताकि उनको प्रोत्साहन मिले ,इस तरह के कार्यक्रम से लोगो के मन में कुछ करने का उत्साह बढ़ता है और एक आत्म्विश्वास भी जाग्रत होता है !

भारत में पहली बार क्रिएटर्स की सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी जी ने कहा कि युवाओं को और उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए इस तरह के अवॉर्ड का पहली बार आयोजन हो रहे हैं, यह नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है! मोदी ने कहा कि आज महाशिवरात्रि का पर्व भी है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ भी नहीं चलता है। भगवान शिव ही तो इस सृस्टि के कर्ता-धर्ता है !

ये भी पढ़े

Pushpa 2 में KGF 2 के अधिरा (संजय दत्त) की हुयी एंट्री

UPPSC PCS Prelime 2024 Postponed :UP PCS प्रारंभिक परीक्षा स्थगित,

ऐसे ही लेख प्राप्त करने के लिए हमारी साइडnewsbharatg.com को बिजित करे!

धन्यवाद…..

Exit mobile version