Site icon News Bharatg

Best Apps for Students :इस एप से शीखने के साथ-साथ जीवन शैली में आएगा बदलाव

5 Best Apps for Students (pythonblog)

5 Best Apps for Students (pythonblog)

Best Apps for Students :स्टूडेंट लाइफमें मैं सीखने के साथ-साथ टाइम मैनेजमेंट औ रदिनचर्या बहुत जरूरी है उसके लिए मार्केट में कुछ एप उपलब्ध है इन ऐप से बहुत सारी प्रॉब्लम सॉल्व हो सकती हैं जैसे कि ग्रुप स्टडी,नई भाषा सीखना, मैथ्स सॉल्विंग और कई तरीके की समस्याओं का समाधान मिल सकता है तो जानते है इन एप के बारे में !

5 Best Apps for Students

कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण एप के बारे में आपको बताने जा रहे हैं तो ध्यान से इस आर्टिकल में बने रहिए और अपने बच्चों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए इनका प्रयोग अवश्य करें, यह पांच ऐसे हैं जो आपके बच्चों के जीवन में बहुत अधिक परिवर्तन ला सकते हैं !

Mathway Best Apps for Students

Chegg Q&A

जिन बच्चों को मैथ्स सॉल्व करने में बहुत अधिक दिक्कत आती है उन बच्चों के लिए यह ऐप बहुत ही अच्छा साबित होता है क्योंकि अभी तक लगभग 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग ऐप डाउनलोड कर चुके हैं तथा अपनी समस्या का समाधान करते है उसे अप के माध्यम से बच्चों की मैथ की सारी प्रॉब्लम का समाधान हो सकता है क्योंकि Mathway सवाल का जवाब स्टेप बाय स्टेप देता है जिससे बच्चों को मैथ की प्रॉब्लम को सुलझाने में आसानी होती है तथा बच्चों को सवाल का जवाब बहुत ही जल्द उपलब्ध हो जाता है स्टूडेंट के लिए यह ऐप बहुत ही कामगार साबित होता है !

Duolingo Best Apps for Students

hi.duolingo.com

Duolingo एक ऐसा ऐप है जो आपके बच्चों को दुनिया के किसी भी भाषा को सीखने में मदद कर सकता है इसके माध्यम से बच्चे की भाषा की स्किल अच्छी होगी जिससे कि उसे आनेको भाषाओ का ज्ञान होगा, इसमें आप चीनी, जापानी,हिंदी, इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, आदि अनेको भाषा सीख सकते हैं यह एक भाषा सीखने वाला ऐप है इसको अभी तक करोड़ यूजर यूज कर रहे हैं,और आपको बता दें की यह गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है,Duolingo को डाउनलोड करके आप अपने बच्चों को जिस भी भाषा को सिखाने चाहते हैं उसे भाषा को सिखा सकते हैं !

2Do App is the Best Apps for Students

DealMango

इस ऐप के माध्यम से स्टूडेंट अपने डेली रूटीन में होने वाले कार्यों को लिख सकते हैं जिससे कि उन्हें किसी कार्य को भूलने की समस्या से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ में समय की भी बचत होगी, 2Do App ऐप को 1 लाख से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया इस ऐप की मदद से आप किसी भी चीज की लिस्ट तैयार करके फ्यूचर में काम आने के लिए से कर सकते हैं जिससे कि आप कार्य को करने के लिएतत्पर रहे !

Google Workspace for Education

यह ऐप एक ऐसा ऐप है जिससे स्टूडेंट अपने स्कूल बैग की तरह यूज़ कर सकते हैं क्योंकि इस ऐप के माध्यम से गूगल शीट बनाना, Google Docs, जीमेल,Google Drive, गूगल मीट, Google Calender इसके अलावा और बहुत से अनेक एप्स शामिल है,

Infolinks Cloud

यह स्टूडेंट को डॉक्यूमेंट शेयर करने के साथ-साथ ग्रुप में पढ़ने के लिए व रियल टाइम में एडिट करने के लिए बहुत अधिक मदद करता है इसमें स्टूडेंट अपनी पीडीएफ फाइल और डॉक्यूमेंट सेव् कर सकते हैं,जिसके माध्यम से भविष्य में आवश्यकता होने पर तत्काल प्रस्तुत करते हैं,गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है !

Sleep Cycle

Verywell Health

Sleep Cycle एक बहुत ही मजेदार है इस ऐप के माध्यम से स्टूडेंट यह पता कर सकते हैं कि आज मुझे कितना सोने की आवश्यकता है, स्टूडेंट लाइफ में बच्चे बहुत जल्दी थाकान महसूस करने लगते हैं ऐसे में इस ऐप का इस्तेमाल बहुत ही सरल एवं जरुरी हो जाता है,इस ऐप के माध्यम से बच्चों की टेंशन कम की जा सकती है क्योंकि इसमें कहानिया संगीत भी उपलब्ध है !

ऐसी ही जानकारियों के लिए हमारे पेज पर आते रहे, आपको ऐसे ही लेख मिलते रहेगे उसके लिए हमारी साइड newsbharatg.com पर आकर नोटिफिकेशन एलाओ करे आपको इस साइड पर न्यूज़ ,शिक्षा- रोजगार ,मनोरंजन,टेक्नोलॉजी आदि की जानकारिया प्राप्त होती रहेगी !

https://newsbharatg.com/first-national-creators-award-2024/

Exit mobile version