Site icon News Bharatg

UPSC result 2023 full pdf download :टॉपर लिस्ट, आदित्य बने टॉपर

upsc

upsc

UPSC result 2023 full pdf download :यूपीएससी 2023 यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 का फाइनल रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है, इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी 2023 के रिजल्ट में टॉप किया है, इस परीक्षा में कुल कैंडिडेंटों में से 1016 कैंडिडेट ने सफलता प्राप्त की है, वहीं यदि हम टॉप फाइव की बात करें तो

  1. पहले नंबर पर आदित्य श्रीवास्तव,
  2. दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान,
  3. तीसरे नंबर पर दोनूरु अनन्य रेड्डी,
  4. चौथे नंबर पर सिद्धार्थ रामकुमार,
  5. व पाचवे नंबर पर रूहानी है,

जिस्मे की 347 जनरल कैटेगरी, 115 ईडब्ल्यूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी, 86 एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है, 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट अभी प्रोविजनल रखा गया है !

UPSC result 2023 का पूरा डिटेल 

इस लेख में आप टॉपर लिस्ट के साथ-साथ UPSC result 2023 full pdf download कर सकते हैं, जिसके लिए आप हमारे लेख में अंत तक बने रहें यदि आप UPSC result 2023 full pdf download करके रिजल्ट देखना चाहते हैं तो भी इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं,आईए जानते हैं डिटेल में !

India Today

UPSC 2023 टॉप 3 अभ्यार्थियों की सूचि

यूपीएससी 2023 की रिजल्ट कि अगर टॉप 3 की बात की जाए तो इस बार टॉप 3 में तीनों पुरुष अभ्यर्थि शामिल है, इस बार महिला अभ्यर्थी टॉप 3 रैंक में अपनी जगह बना पाने में असफल रही है तो ऐसे में यह लगभग 5 सालों का रिकॉर्ड टूटा है जिसमें की टॉप 3 में तीन पुरुष अभ्यर्थियों ने बाजी मारी जिसमे आदित्य श्रीवास्तव,अनिमेष प्रधान ,डोनुरु अनन्या रेड्डी आदि के नाम शामिल है !

UPSC 2023 टॉप 10 अभ्यार्थियों की सूचि

UPSC की अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर यूपीएससी रिजल्ट 2023 टॉपर लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में रैंक के हिसाब से सफल अभ्यर्थियों के नाम शामिल किये गए है तो आईये जानते है टॉप 10 अभ्यर्थियों के नाम !

ABP News
  1. आदित्य श्रीवास्तव,
  2. अनिमेष प्रधान,
  3. डोनुरु अनन्या रेड्डी,
  4. पीके सिद्धार्थ रामकुमार,
  5. रुहानी,
  6. सृष्टि डबास,
  7. अनमोल राठौड़,
  8. आशीष कुमार,
  9. नौशीन,
  10. ऐश्वर्यम प्रजापति ये टॉप 10 अभ्यर्थियों के नाम के नाम है !

UPSC 2023का रिजल्ट कैसे देखें

यदि आप यूपीएससी 2023 का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in/ पर जा सकते हैं व हमने लिंक दे रखी है, https://upsc.gov.in/exams-related-info/final-result लिंक पर जाकर भी आप डायरेक्ट यूपीएससी 2023 का रिजल्ट देख सकते हैं बस इसके लिए आपको एक क्लिक करना है !

UPSC result 2023 full pdf download करें

संघ लोक सेवा की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से हम आपको एक लिंक प्रदान कर रहे हैं इस लिंक के माध्यम से आप UPSC result 2023 full pdf download कर सकते हैं,जिस्मे की आपको सारे सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट नाम व रोल नंबर सहित देखने को प्राप्त होगा !

Exam NameDownloadDate of Upload
Civil Services (Main) Examination, 2023 16/04/2024
Times Now

यदिआप संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट से भी UPSC result 2023 full pdf download करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यही लिंक आपको मिलने वाली है इस लिंक तक यदि आप संघ लोक सेवा की वेबसाइट के माध्यम से जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा इसके बादपीएफ वाली लिंक का पेज खुलेगा जिसमें क्लिक करके आप डायरेक्ट UPSC result 2023 full pdf download कर सकते हैं या फिर हमारे द्वारा दी गई इस लिंक के माध्यम से भी आप पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं !

कुल मिलाकर यदि देखा जाए तो इस बार के रिजल्ट में टॉप 3 में पुरुषों ने बाजी मारी है वहीं हर बार की तरह इस बार महिलाएं टॉप 3 में पीछे रही है,यदि टॉप 10 की बात की जाए तो हमने आपको टॉप 10 टॉपर्स के नाम दर्शा दिए हैं,इसके साथ-साथ इस बार कुल 1016 कैंडिडेंटों ने यूपीएससी की फाइनल परीक्षा में सफलता हासिल की है!

इस में से देश को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, जैसे अनेको अधिकारी मिलने वाले है, देश की टॉप परीक्षाओ में से एक परीक्षा मानी जाती है,जिसमें सफलता हासिल करने के लिए पूरे देश से अभ्यर्थी भाग लेते हैं,इस परीक्षा को पास करना कई अभ्यर्थियों का जीवन भर का सपना होता है !

ऐसे ही लेख पाने के लिए हमारी वेबसाइट newsbharatg.com पर आप अवश्य विजिट करें ताकि आपको ऐसे ही ताजा जानकारियां प्राप्त होती रहे हमारे साइट पर अनेकों प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की जाती है ताकि लोगों को अपडेट रखा जा सके धन्यवाद….

Exit mobile version