kisan andolan 2024 शंभू बॉर्डर पर फिर बरसे आंसू गैस के गोले
पिछले कुछ दिनों से किसानो का आंदोलन उग्र होता जा रहा है इस Kisan andolan 2024 आंदोलन में लगभग 14000 किसान तथा 1200 बाहनो के साथ आंदोलन को आगे बढ़ाया जा रहा है!
अब किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी में आगे बढ़ रहे है जिसके कारन आज 21 फरबरी 2024 को किसान और पुलिस आमने -सामने आ गए है, संयुक्त किसान मोर्चा से लेकर अन्य ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद 16 फरवरी को सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक जारी रखा गया था इसके अलावा देशभर के किसान मुख्य सड़कों को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक जाम किये रहे थे, आज किसानो का उग्र रूप देखने को मिला सिसकी वजह से पुलिस को अपनी कार्यवाही करनी पड़ी !
कुछ खास बिंदु
- पुलिस की कार्यवाही
- कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा का बयान
- केस हुए दर्ज
- क्या है किसानों की मांगें
- दिल्ली कूच को तैयार
- शम्भु बॉडर पर क्या क्या लेजाने पर रोक
- इंटरनेट सेबा बंद
पुलिस की कार्यवाही
Kisan andolan 2024 आज शंभू बॉर्डर पर पुलिस की बहुत बड़ी कार्रवाई देखने को मिली क्योंकि किसान और पुलिस आमने-सामने थे तब किसानों को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा आंसू गैस के गोले दागे गए, जो लगभग चार बार यह प्रक्रिया दोहराई गई, किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए ये बड़ी कार्यवाही की जिससे पुलिस को काफी हद तक मदद मिली , पुलिस प्रशासन किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है!
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा का बयान
Kisan andolan 2024 को लेकर कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से शांति बनाए रखने की बात कही है साथ ही साथ किसानों से वार्ता करने के लिए भी तैयार हो गए हैं मंत्री का कहना है की समाधान बातचीत से निकाला जा सकता है कृषि मंत्री ने कहा कि हम हर तरह की बात करने के लिए तैयार है चाहे वह MSP हो या किसानो की कोई और मांग !
शंभू बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, प्रशासन ने छोड़े आंसू गैस के गोले…
क्या केंद्रीय मंत्री के बयान के बदलेगी शंभू बॉर्डर की स्थिति…?
ग्राउंड ज़ीरो से ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता @satenderchauhan #एकऔरएकग्यारह #FarmersProtest2024 #ATVideo @ARPITAARYA @Nehabatham03 pic.twitter.com/49J2RJt6js— AajTak (@aajtak) February 21, 2024
केस हुए दर्ज
मैं आपको बताने की कुछ दिनों से Kisan andolan 2024 चल रहा है इस आंदोलन में बड़े बाहन जैसे पोपलिन मशीन, JCB मशीन अदि अनेक प्रकार की मशीने बाहर से लाई गई है, इन मशीनों को संचालित करने वाले ड्राइवरों को चिन्हित कर लिया गया है तथा ड्राइवरो के ऊपर सरकार के द्वारा केस दर्द किए गए हैं और उनकी तस्वीर को सर्कुलेट कर दिया गया है जिससे कि इनकी जल्दी से जल्द गिरफ्तारी की जा सके!
क्या है किसानों की मांगें
दरअसल,Kisan andolan 2024,किसान जिन मांगों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, उनमें किसानों के लिए पेंशन, फसलों के लिए एमएसपी, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने और श्रम कानूनों में संशोधन को वापस लेने समेत और भी अन्य मांगें शामिल हैं,कुछ दिन पहले किसानो से बातचीत के जरिए कुछ मांगे मान ली थी लेकिन सिर्फ 24 घंटे बाद ही किसानो ने इसे अस्वीकार कर दिया था! किसान नेताओ ने कहा की हमें शांति से करने दें मार्च…’,जिससे की ब्यबस्था ख़राब न हो सके
उसके बाद फिर से आंदोलन की शुरुआत की गई और इस बार दिल्ली कूच करने की पूरी कोशिश की जा रही है!
दिल्ली कूच को तैयार
दिल्ली कूच के लिए किसानों ने शंभू सीमा पर तैयारी कर ली थी पंजाब की ओर से युवा किसान जेसीबी और पोकलेन मशीन लेकर पहुंच गए थे ट्रैक्टर मार्च के बीच में इन मशीनों को लाया गया, जिससे कोई रास्ते में रोक न सके. अब जाकर हरियाणा सरकार ने इस पर ऐक्शन लिया है!
शम्भु बॉडर पर क्या क्या लेजाने पर रोक
Kisan andolan 2024 को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा शंभू बॉर्डर पर बड़े वाहनों को ले जाने पर रोक लगा दी गयी है जैसे कि पोकलेन मशीन, JCB मशीन आदि को ले जाने पर रोक है जिससे कि प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने में सफलता न मिल सके!
इंटरनेट सेबा बंद
Kisan andolan 2024 को लेकर इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से लगभग 7 जिलों में बंद कर दिया गया है उसको आज खोलने की तैयारी थी लेकिन उग्र प्रदर्शन को देखते हुए इसकी अवधि और बड़ा दी गई है अब इंटरनेट सेवा कब वहाल होगी अभी इसकी सुचना नहीं दी गयी है!
ये भी देखे
Ayodhya me ghumne wali jagah राम मंदिर के अलावा क्या क्या है ?
ऐसी ही खबरों की लिए हमारी साइड newsbharatg.com को बिजित करे तथा कमेंट करके अपने सुझाव जरूर दे ताकि हम आपतक ऐसी ही ताजा जानकारी पोहचाते रहे!
धन्यबाद…..