Site icon News Bharatg

UP police Bharti Paper 2024 योगी सरकार ने पुलिस सिपाही भर्ती निरस्त की

police

up police

UP Police Bharti Paper 2024

UP Police Bharti paper 2024 पेपर लीक के आरोप सरकार पर लग रहे थे जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ करने वाले व परीक्षा पर सेंध लगाने वालो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी जिससे भविष्य में ऐसा करने का सुस्साहस न कर सके!

UP Police bharti paper 2024 पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को सम्पन्य कराई गयी थी जिसमे लगभग 244 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें से आखरी दिन भी 50 लोगो को पुलिस ने पकड़ा था!

ये भी पढ़े   

तभी से सरकार पर सवाल उठ रहे थे पर आज सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है UP CM आदित्यनाथ जी ने कहा कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी जिससे भविष्य में ऐसा करने का सुस्साहस न कर सके!

amar ujala

विस्तृत देखे

UP police Bharti Paper 2024 निरस्त 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लेख 

UP police Bharti Paper 2024  दोबारा परीक्षा का आयोजन

UP police Bharti Paper 2024 जांच

UP police Bharti Paper 2024 निरस्त 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त करने का आदेश भी जारी कर दिया है!
परीक्षा के संबंध में एसटीएफ के द्वारा जांच की समीक्षा करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ और परीक्षा की शुचिता से समझौता बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जा सकता। ऐसे लोगो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी तय की है!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लेख

ये भी पढ़े

UP police Bharti Paper 2024  दोबारा परीक्षा का आयोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 17 व 18 फरवरी को आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती को निरस्त करते हुए आने वाले 06 माह के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, आगे की जानकारी के लिए uppbpb.gov.in जांचते रहे!

शासन के द्वारा छह माह के अन्दर पूर्ण शुचिता के साथ पुनः पुलिस भर्ती परीक्षा काे आयोजित करने के निर्देश दिए तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों से अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं।

UP police Bharti Paper 2024 जांच

परीक्षा के संबंध में एसटीएफ के द्वारा जांच की समीक्षा करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया।UP शासन ने भर्ती बोर्ड को साफ़ निर्देश दिए है कि चाहे जिस स्तर पर लापरवाही बरती गई हो उनके विरूद्ध FIR दर्ज कराकर तत्काल वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा इससे कोई भी दोसी बचे न!

शासन ने @Uppolice भर्ती प्रकरण की जांच STF से कराने का निर्णय लिया है, दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तथा दोसी संस्थाओं के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए गए हैं!

आपको बता दे की 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा के दौरान कृष्णानगर में स्थित एक स्कूल से परीक्षार्थी सत्यअमन कुमार के पास एक पर्ची मिली थी जिसमे कुछ सवालों के जवाब थे जिससे पेपर लीक होने की आशंका जताई जा गई थी!

इंस्पेक्टर ने FIR में पेपर लीक होने की बात लिखी थी। वहीं, परीक्षार्थी को व्हाट्सएप पर जबाब भेजने वाले आरोपी नीरज को अब तक पुलिस नहीं पकड़ सकी है, आरोपी नीरज को प्रश्नों की जानकारी कहां से मिल रही थी यह सवाल अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है!

परीक्षा को रद्द करने के बाद प्रयागराज में , लखनऊ में , आगरा जैसे अनेक शहरों में छात्रों ने प्रदर्शन किया!

यदि आपको यह लेख पसंद आया, तो आप इसे अपने वर्चुअल मनोरंजन पर भी साझा कर सकते हैं। हमारे साथ newsbharatg.com पर भी जुड़े रहें, नोटीफिकेशन ज्वाइन जरूर करे, जो भी जानकारी आगे मिलेगी बो आप तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी!

धन्यवाद…

Exit mobile version