Udyog Aadhaar रजिस्ट्रेशन करे सिर्फ 5 मिनट में , फायदे इतने कि देखते रह जाएंगे, पूरी डिटेल जाने,

Udyog Aadhaar रजिस्ट्रेशन करे सिर्फ 5 मिनट में , फायदे इतने कि देखते रह जाएंगे, पूरी डिटेल जाने,

Udyog Aadhaar– उद्योग आधार छोटी कंपनियों या कारखानों के लिए वो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है जिसके तहत वो खुद को मध्यम, सूक्ष्म एवं लघु श्रेणी के तहत रजिस्टर कराती हैं!

कोई भी उद्योग या कारखाना चला रहे हैं और अगर आप लघु, मध्यम (MSMEs), सूक्ष्म श्रेणी के तहत रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लंबी कागजादि प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब इस प्रक्रिया को आसान करने के लिए सरकार के द्वारा उद्योग आधार बनवाया जाता है, जिसने कार्य बहुत आसान हो गया है!

बिस्तार

Udyog Aadhaar रजिस्ट्रेशन करे सिर्फ 5 मिनट में , फायदे इतने कि देखते रह जाएंगे, पूरी डिटेल जाने,
Udyog Aadhaar

What is Udyog Aadhaar : उद्योग आधार क्या है?

उद्योग आधार कंपनियों या सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्योगो के लिए एक छोटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है,जिसके जरिये वो खुद को सूक्ष्म, लघु या मध्यम (MSMEs) श्रेणी के तहत रजिस्टर करा सकती हैं, इस प्रक्रिया के जरिये लोगो को एक यूनीक नंबर दिया जाता है और इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रूफ केलिए एक प्रमाणपत्र भी मिलता है, जिसके तहत सरकार देश में मौजूद सभी कंपनियों को MSMEs कैटेगरी में मिलने वाले लाभ देना चाहती हैं, जिससे की लोग ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर हो सके!

जो उद्योग पहले से चल रहे है जैसे की प्रोपराइटरशिप रखने वाली कंपनियों के डायरेक्टर, ओनर और प्रोपराइटर को अपनी आधार डीटेल देनी होती हैं, वहीं पार्टनरशिप वाली फर्म्स और कंपनियों को अपना उद्योग आधार नंबर देना होता है!

Benefits of Udyog Aadhar उद्योग आधार के फायदे क्या है,

Udyog Aadhaar रजिस्ट्रेशन करे सिर्फ 5 मिनट में , फायदे इतने कि देखते रह जाएंगे, पूरी डिटेल जाने,
social media

अगर आप उद्योग आधार के तहत रजिस्टर कराते है तो इसके अनेको फायदे मिलते है,

  1. सबसे पहले तो आप को एक्साइज ड्यूटी से छूट मिलेगी है,
  2. इससे आपको डायरेक्ट टैक्स कानूनों में छूट मिलगी है,
  3. ट्रेडमार्क और पेमेंट कराने के लिए फीस पर सब्सिडी मिलती है,
  4. सबसे बड़ा फायदा की सरकारी लोन योजनाओं में आपको ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी और इसके साथ-साथ लोन अमाउंट भी गारंटीड रहेगा,
  5. इसके जरिये अगर आप विदेशी बिजनेस एक्सपो में भाग लेना चाहते हैं तो सरकार आपको अतिरिक्त (अधिक) वित्तीय सहायता देगी,
  6. इससे आपको बिजली भी सब्सिडी पर मिलती है,
  7. एक और इसका बहुत बड़ा फायदा ये है की अगर आप सरकारी टेंडर के लिए अप्लाई करेंगे तो इस पर भी आपको अतिरिक्त छूट मिलेगी!
  8. उद्योग आधार से आपको लगभग 10 लाख तक का लोन प्राप्तहोता है और इस लोन पर सरकार लगभग 45 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है जो की एक बहुत हीअधिक सब्सिडी है

How to create Udyog Aadhaar उद्योग आधार कैसे बनेगा,

उद्योग आधार बनाने के दो तरीके है

ऑनलइन और ऑफलाइन
ऑनलाइन तरीका इसका सबसे आसान तरीका है जिसकी डिटेल दी गयी है,

How to create Udyog Aadhaar online उद्योग आधार ऑनलइन कैसे बनाये 

>सबसे पहले आपको MSME की ऑफिसियल बेबसाइड msme.gov.in पर जाना होगा,

>यहाँ जाने के बाद आपको कई ऑप्सन मिलेंगे पर जहा आपको dyam Registration (Online Registration for MSME) लिखा मिले उस पर क्लिक करे,

Udyog Aadhaar रजिस्ट्रेशन करे सिर्फ 5 मिनट में , फायदे इतने कि देखते रह जाएंगे, पूरी डिटेल जाने,
udyog aadhaar

>फिर OK पर क्लिक करे ,

इसके बाद फिर बहुत सारे ऑप्सन मिलेंगे जहा आपको पहला वाले पर Welcome to Register here
(For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II) क्लिक करना है,

Udyog Aadhaar रजिस्ट्रेशन करे सिर्फ 5 मिनट में , फायदे इतने कि देखते रह जाएंगे, पूरी डिटेल जाने,
udyog aadhaar

>इसके बाद अपना आधार नंबर और अपना नाम डालना है,

>जिसके बाद OTP जनरेट होगा, और जो भी डिटेल माँगा जाये वह देदे इसके बाद आपका उद्योग आधार बन कर तैयार हो जायेगा !

ऑफलाइन

यदि आप ऑफलाइन बनवाना चाहते हैं तो आप अपना आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर पर जा सकते हैं बस आपको कुछ कागज देने होंगे और आपका उद्योग आधार कार्ड कुछ ही समय में बनाकर देदेगा !

PM मोदी ने Bharat ki pahli underwater metro देश को समर्पित की

Gaganyaan Mission: कौन है चार भारतीय जो अंतरिक्ष में जाएंगे, कब होगी इसकी लॉन्चिंग?

Veer Savarkar का जीवन परिचय

kisan credit card banvane me kon kon se kagaj lagte hai ?

अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर भी कर सकते है ऐसे ही लेख पाने के लिए हमारी साइड newsbharatg.com पर बिजित जरूर करे !

धन्यवाद….

Leave a Comment