Site icon News Bharatg

RRB Railways Group D Recruitment 2024;103769 पदों पर होगी भर्तियां

railway d

railway group d

RRB Railways Group D Recruitment 2024;103769 पदों पर होगी भर्तियां

RRB Railways Group D Recruitment 2024 : जैसा कि आप लोगो को पता होगा कि, रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हर साल लगभग अलग-अलग भर्तीया आयोजित कराई जाती हैं काफी समय से रेलवे ने इतनी बड़ी भर्ती नहीं निकाली थी जिसको लेकर बच्चो में काफी आक्रोश था अब रेलवे बच्चो की मांग को पूरा करने जा रहा है !

RRB Railways Group D Recruitment 2024 द्वारा आयोजित एक अति महत्वपूर्ण परीक्षा है जिसको लेकर छात्र काफी समय से इंतजार में थे, और RRB Railways Group D Recruitment 2024 के तहत लाखों रिक्तियां जारी की गई हैं, railway के अनुसार रेलवे RRB ग्रुप डी के लिए कुल 103769 पदों पर भर्ती होंगी, ये रिक्तिया 2024 अक्टूबर के पूर्ण कराई जाएगी ,जिसका बिस्तार से उल्लेख किया गया है विस्तृत जानकारी के लिए अंत तक पढ़े !

tvc

Contents

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • अवलोकन ,
  • पात्रता
  • RRB Railways Group D Recruitment 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां
  • RRB Railways Group D Recruitment 2024 कुल  पद
  • परीक्षा शुल्क
  • चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

ऑनलाइन आवेदन की अगर बात करें तो इस भर्ती प्रक्रिया को अक्टूबर माह में उसकी ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसके माध्यम से परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर भर्ती के लिए चुना जाएगा इसकी पूरी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं जो नीचे दी गयी है!

RRB Railways Group D Recruitment 2024 अवलोकन

छात्र इस भर्ती प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं जिससे कि उन्हें जानकारी एकत्रित करने की सुविधा मिल सकती है जैसे कि आवेदन की अंतिम तिथि, ऑफिशल वेबसाइट, वेतन आदि!

social media

भर्ती प्राधिकरण- रेलवे रेक्रुइट्मेंट बोर्ड RRB,
पद का नाम – RRB Railways Group D Recruitment 2024
विज्ञापन संख्या- 2024,
रिक्तियां – 103769 पद,
आवेदन करने की अंतिम तरीख़ – नवंबर 2024,
RRB ग्रुप डी सैलरी – 19,900 Rs /- प्रति माह ,
आवेदन करने का प्रकार –ऑनलाइन होगा ,
क्षेत्र –भर्ती 2024,
नौकरी करने का स्थान- भारत,
ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in

RRB Railways Group D Recruitment 2024 पात्रता

छात्रों को क्या क्या पात्रता की आवशकता होगी,

आयु – 18 वर्ष कम से कम होना जरूरी है।
ज्यादा से ज्यादा आयु :33 वर्ष (अधिकतम),
प्राधिकरण के नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी!
योग्यता – 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ साथ संबंधित क्षेत्र में ITI प्रमाणपत्र होना जरूरी है।

RRB Railways Group D Recruitment 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां

RRB Railways Group D Recruitment 2024 कुल पद

RRB ने लगभग सभी जोनो के लिए भर्ती प्रक्रिया में पदों की संख्या को दर्शाया है!

पद का नाम – RRB Group D

कुल पदों की संख्या – 103769

सेंट्रल रेलवे में कुल पद – 9345
ईस्ट सेंट्रल रेलवे में कुल पद – 3563
ईस्ट कोस्ट रेलवे में कुल पद – 2555
ईस्टर्न रेलवे, CLW और मेट्रोमें कुल पद – 10514
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे और DLW में कुल पद – 4730
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, MCF और RDSO में कुल पद – 4002
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में कुल पद – 5249
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे में कुल पद – 2894
नॉर्थेर्न रेलवे, DMF और RCF में कुल पद – 13153
साउथ सेंट्रल रेलवे में कुल पद – 9328
साउथ East सेंट्रल लवे में कुल पद – 1664

साउथ ईस्टर्न रेलवेरे में कुल पद – 4914
साउथ वेस्टर्न रेलवे और RWF में कुल पद – 7167
साउथर्न रेलवे और ICF में कुल पद – 9579

वेस्ट सेंट्रल रेलवे में कुल पद – 4019
वेस्टर्न रेलवे में कुल पद – 10734
कुल रिक्तियां में कुल पद103769

RRB Railways Group D Recruitment 2024 परीक्षा शुल्क

Gen/ OBC/ EWS के लिए परीक्षा शुल्क – 500 Rs /-
SC/ ST/ PH के लिए परीक्षा शुल्क – 250 Rs /-
महिला अभ्यार्थी के लिए परीक्षा शुल्क- 250 Rs /-
भुगतान का प्रकार – परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा जैसे > डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि से करना होगा!

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी फिर मैरिड लिस्ट जारी की जाएगी उसके पश्चात मेडिकल परीक्षा और आखरी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा !

ये भी देखे

आपको यह लेख कैसा लगा , यदि आपको यह लेख पसंद आया, तो आप इसे साझा कर सकते हैं, साथ ही हमारे साथ https://newsbharatg.com/ पर भी जुड़े रहें,हमारी साइड को सब्स्क्राइब करे ताकि आपको ताजा लेख तुरंत मिल सकें !
धन्यवाद……

Exit mobile version