RPF SI and Constable Recruitment 2024
विज्ञापन के माध्यम से 4660 कांस्टेबल और एसआई पदों के लिए RPF SI and Constable Recruitment 2024 Notification जारी किया गया है। विज्ञापन के अनुसार, विस्तृत RPF SI and Constable Recruitment 2024 अधिसूचना (सीईएन नंबर आरपीएफ 01/2024 और सीईएन नंबर आरपीएफ 02/2024) 2 मार्च 2024 को रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किया गया !
आरआरबी ने आरपीएफ कांस्टेबल के लिए 4208 पद और आरपीएफ एसआई पदों के लिए 452 रिक्तियों की घोषणा की गयी है, जो उम्मीदवार आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है, आरपीएफ का ऑनलाइन आवेदन 2024:15 अप्रैल 2024 से शुरू होगा और 14 मई 2024 तक जारी रहेगा, अधिक जानकारी के लिए लेख में बने रहे !
Content
- विज्ञापन प्रकाशित
- Dates
- कुल रिक्तिया
- आवेदन शुल्क
- आरक्षण
- आयु सीमा
RPF SI and Constable Recruitment 2024 विज्ञापन प्रकाशित
इसका बिज्ञापन आधिकारिक तोर पर जारी किया जा चुका है जिसमे कांस्टेबल और si के पदों पर रिक्तिया जारी की गयी है ये भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जाएगी !
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित test PET और PMT और इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन होगा , अंत में मेरिट सूचि तैयार होगी , ये रिक्तिया अनेको प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है जो निम्नबत है !
इन रिक्तियों को 6 भागो में बिभाजित किया गया है
ग्रुप A – S रेलवे, SW रेलवे, SC रेलवे,
ग्रुप B – C रेलवे, W रेलवे, WC रेलवे , SEC रेलवे,
ग्रुप C – E रेलवे, EC रेलवे, SE रेलवे और ECO रेलवे,
ग्रुप D – N रेलवे, NE रेलवे, NW रेलवे और NC रेलवे,
ग्रुप E – NF रेलवे ,
ग्रुप F– का आयोजन आरपीएसएफ द्वारा किया जाना तय है!
RPF SI and Constable Recruitment 2024 Dates
RRB के द्वारा आधिकारि तोैर पर ऑनलाइन आवेदन व शुल्क भुगतान की कुछ तारीखें प्रकाशित की गई हैं, ये आरपीएफ की भर्ती 2024 प्रक्रिया15 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू करेगी, इसके ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 निर्धारित की गयी है !
Date | Event |
---|---|
2/01/2024 | RPF भर्ती 2024 प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित , |
2/03/2024 | RPF भर्ती 2024 समाचार पत्र विज्ञापन प्रकाशित , |
15/04/2024 | आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित , |
15/04/2024 | RPF भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, |
14/05/2024 | RPF ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है , |
14/05/2024 | RPF ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि, |
RPF SI and Constable Recruitment 2024 कुल रिक्तिया
RRB Railway Protection Force RPF CEN के लिए कुल 4660 रिक्तियां जारी की गई हैं, आप को बता दे की कुछ प्रारंभिक प्रक्रिया RRB के द्वारा की जाएगी जैसे की अधिसूचना जारी करना, आवेदन जमा आदि इसके बाद चयन की आगे की प्रक्रिया RPF द्वारा की जानी तय है ! आपको बता दे की इस भर्ती की पीडीऍफ़ 2/03/2024 को एक रोजगार समाचार पत्र में RPF/RPSF में SI (कार्यकारी) और Constable (कार्यकारी) के लिए जारी की गयी है!
संस्था – RPF
पद का नाम – RPF Constable, SI
कुल रिक्त पद – 4208 Constable, + 452 SI (4660)
विज्ञापन संख्या – CEN No. RPF 01/2024 और CEN No. RPF 02/2024
वर्ग– सरकारी नौकरी
आवेदन करने की प्रक्रिया– ऑनलाइन
नोटिफिकेशन – 2 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन तिथि– 15/04/2024
अंतिम तिथि – 14/05/2024
नौकरी का स्थल– संपूर्ण भारत
चयन की प्रक्रिया– CBT, PMT, PST, और दस्तावेज़ सत्यापन
अधिकारी वेबसाइट – indianrailways.gov.in
RRB Railway Protection Force RPF CEN आवेदन शुल्क
आवदेन शुल्क की अगर बात की जाए तो आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस के लिए 500रुपए निर्धारित की गई है , वही एससी , एसटी, हैंडिकैप्ड के लिए 250रुपए निर्धारित की गई है, महिलाओ के लिए फीस 250 रुपए निर्धारित की गई है, इसी के साथ-साथ यदि आप आवेदन में कोई भी बदलाव करते हैं तो उसके लिए आपको 250रुपए शुल्क देना होगा, यह डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग, यूपीआई के थ्रू जमा किया जा सके गए !
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए – 500 Rs
एससी/एसटी/पीएच के लिए – 250 Rs
सभी श्रेणी की महिला के लिए – 250 Rs
सुधार के लिए शुल्क – 250 Rs
RPF SI and Constable Recruitment 2024 आरक्षण
RRB Railway Protection Force RPF CEN के लिए कुल 4660 रिक्तियां जारी की गई हैं, जिसमे से 4208 रिक्तियां कांस्टेबल के लिए और 452 रिक्तियां एसआई पदों के लिए हैं, ये रिक्तियां पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए जारी की गई हैं, जिसमे से 15% महिलाओं के लिए रिक्तिया आरक्षित की गयी है!
आयु सीमा
आरपीएफ कांस्टेबल के लिए आयु सीमा – 18-28 वर्ष,
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर आयु सीमा – 20-28 वर्ष,
रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ भर्ती नियम 2024 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी !
ये भी पढ़े
Gaganyaan Mission: कौन है चार भारतीय जो अंतरिक्ष में जाएंगेकब होगी इसकी लॉन्चिंग?
Veer Savarkar का जीवन परिचयVeer Savarkar के कार्य
- क्या है bharat ratna
- भारत रत्न का डिजाइन
- Bharat ratna 2024;
- लाल कृष्णा अडवाणी को भारत रत्न क्यों दिया गया ?