pm sewing machine yojana 2024 :लाभ,पात्रता व ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित पूरी जानकारी

pm sewing machine yojana 2024 :योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी आपको बता दें कि इस योजना से कमजोर महिलाओं एवं श्रमिक महिलाओं को फ्री में मशीन उपलब्ध कराने के लिए सरकार तत पर है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य लघु एवं हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देना है,जिससे कि महिलाएं सशक्त हो !

pm sewing machine yojana 2024: इस योजना का लाभ उन गरीब एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं को देना है जो घर सेबाहर न जाकर घर पर ही काम करने की इच्छा रखती है इस योजना से वह हस्तशिल्प ,कारीगरी करके धन अर्जित कर सकती हैं तथा भारत के लघु उद्योग एवं भारत के विकास में सहायता प्रदान कर सकती हैं !

What is pm sewing machine yojana 2024

pm sewing machine yojana 2024 :लाभ,पात्रता व ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित पूरी जानकारी
pm yojana 2024 newsbharatg.com

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को सिलाई मशीन ना खरीद कर मुफ्त की सिलाई मशीन सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाएगी जिससे कि वह अपने रोजमर्रा के खर्च एवं अपने परिवार के जीवन यापन को सुगम एवं सुंदर बना सके इस योजना का लाभ लगभग 50000 महिलाओं को दिलाने का लक्ष्य रखा गया है !

Pm sewing machine yojana 2024 के लाभ

इस योजना में प्रशिक्षण के दौरान उन्हें लगभग ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से धनराशि स्वीकृत कराई जाएगीऔर यह प्रशिक्षण लगभग 40 घंटे (5-7 दिन ) से लेकर15 दिन यानी 120 घंटे तक नामांकन कर सकती है इसके साथ-साथ टूल किट प्रोत्साहन के लिए ₹15000 की धनराशि प्रदान की जाएगी, इसके साथ-साथ इस योजना में महिलाओं को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा ताकि वह अपनी कला में निखार ला सके !

क्रेडिट सहायता

क्रेडिट सहायता में लघु उद्योग के लिए ₹1 लाख का ऋण दिया जाएगा 18 महीने के लिए पहली किस्त और दो लाख रुपये 30 महीने के लिए दूसरी किस्त , 8% की ब्याज M/O MSME द्वारा भुगतान की जाएगी और इसके साथ-साथ क्रेडिट गारंटी शुल्क भारत सरकार द्वारा बहन किया जाएगा !

डिजिटल लेनदेनके लिए प्रोत्साहन राशि

pm sewing machine yojana 2024 :लाभ,पात्रता व ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित पूरी जानकारी
pm sewing machine yojana 2024 – newsbharatg.com

डिजिटल लेनदेन में अधिकतम 100 लेनदेन मासिक करने पर प्रतिदिन ₹1 की राशि प्रदान की जाएगी, प्रति ट्रांजैक्शन एक रुपए की राशि इसलिए प्रदान की जा रही है ताकि डिजिटल इंडिया का लक्ष्य जल्दी से जल्दी पूरा हो सके आज भारत डिजिटल ट्रन्जेक्शन के उपयोग में नंबर एक है !

फ्री मशीन पाने के लिए महिलाओं को इसके लिए पात्र होना आवश्यक है जिसकी शर्ते निम्नलिखित है!
  1. महिलाओं को भारत का नागरिक होना आवश्यक है,
  2. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए होगी ,
  3. फ्री सिलाई मशीन पाने के लिए उम्र 20 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष होना आवश्यक है,
  4. इस योजना का लाभ भारतीय शहरी और ग्रामीण क्षेत्रीय महिलाओं को मिलने वाला है,
  5. भारत की विधवा एवं विकलांग महिलाओं को भी इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है !

pm saiwing machhinai yojana 2024 ke laabh (लाभ)

PM Sewing machine scheme योजना के तहत महिलाओं को फ़्री में सिलाई मशीन को उपलब्ध कराकर उनके जीवन को एक नयी दिशा देना है जिससे की वह अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सके है, इस योजना के अनेको लाभ हैं !

  • महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना,
  • स्वरोजगार की स्थिति को बढ़ावा देना,
  • महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारना,
  • भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना,
  • लगभग 50, हज़ार से भी ज़्यादा महिलाओं को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे,
  • इस योजना से भारत के हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा मिलेगा,
  • इस योजनाओ के ज़रिए गाँव की महिलाओं को भी अपने कौशल को दिखाने का मौक़ा मिलेगा !
pm sewing machine yojana 2024
pm sewing machine yojana 2024 newsbharatg.com

PM Sewing machine yojana 2024 के लिए आवश्यक कागजात

जो भी Pm sewing machine yojana 2024 का लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसे में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है वह दस्तावेज निम्नलिखित हैं!

  1. पहचान पत्र – वोटर कार्ड ,ड्राइवर लइसेंस जो भी संभव हो,
  2. आधार कार्ड होना जरुरी है ,
  3. नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  4. आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा ,
  5. मोबाइल नंबर,
  6. आयु का प्रमाण पत्र होना जरुरी ,
  7. समुदायिक प्रमाण पत्र
  8. राशन कार्ड
  9. बैंक खातों का विवरण (पासबुक की प्रतिलिपि)
  10. लाभारती यदि विधवा है – निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र होना जरुरी है ,
  11. लाभार्थी महिला यदि विकलांग है – विकलांगता का प्रमाण पत्र होना जरुरी है !

PM Sewing machine yojana 2024 online registration

जो भी महिलाएं Pm sewing machine yojana 2024 का लाभ लेना चाहती है बे ऑनलाइन तरीके से रजिस्ट्रेशन करके उसमें अपनी पात्रता दर्ज कर सकती है ऐसा करने के लिए आपको कुछ शर्ते फॉलो करनी होगी !

pm sewing machine yojana 2024
pm sewing machine yojana 2024pm sewing machine yojana 2024 newsbharatg.com

सरकार की वेबसाइट पर जाकर PDF में फॉर्म दिया गया होगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है,
इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरें जिसमें जन्मतिथि, पता, नाम, हर एक विवरण का सही-सही उल्लेख करें,
इस फॉर्म को भरने के बाद इसके साथ जो भी आवश्यक कागजात मांगे गए हैं वह सारे डॉक्यूमेंट संलग्न करें ,फार्म को भरने के बाद इस फॉर्म को इस योजना से संबंधित जिला कार्यालय में जमा करें,
जमा होने के बाद आपका फार्म स्वीकृत किया जाएगा, फार्म स्वीकृत के बाद कुछ दिन के बाद आपको इस योजना से जुड़ी जानकारी समय-समय उपलब्ध कराई जाएगी !

नोट

यदि यह संभव ना हो तोआप सीधे किसी जनसुविधा केंद्र में जाकर pm sewing machine yojana 2024 के फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं और फॉर्म भरकरअपने संबंधित कार्यालय में जमा कर सकते हैं !

महत्वपूर्ण वेबसाइटों की लिंक

महत्वपूर्ण Official website की लिंक जिसके द्वारा आप अपनी इस योजना का लाभ ले सकते हैं !

National portal of India,

PM Vishwakarma Site

सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करे

pm sewing machine yojana 2024 में में सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए यदि आपने सारी शर्तें सही पूर्वक अपने फार्म में दर्शायी हैं व सही डिटेल भरा है तो आपका फार्म स्वीकृत हो जाएगा फार्म स्वीकृत होने के बाद सिलाई मशीन उपलब्ध होगी,
सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस या मेल आईडी पर मेल प्राप्त होगा जिसमें मशीन का सीरियल नंबर डिलीवरी डेट की सूचना उपलब्ध होगी,

इसमें आपको ट्रैकिंग आईडी के साथ एक लिंक मुहैया कराया जाएगा जिससे कि आप ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं,
निश्चित तारीख पर आपके घर या डिलीवरी सेंटर पर मशीन उपलब्ध कराई जाएगी कुछ जगह यह मशीन कार्यालय से ही उपलब्ध होगी,
इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा होने में लगभग 15 से 20 दिन का समय लग सकता है, सिलाई मशीन पाने के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करना आवश्यक है और रिसीव करने के बाद सिग्नेचर करके मशीन को आप घर ले जा सकते हैं !

नोट

आपको सारी जानकारी सही-सही देने की पूरी कोशिश की गई है,लेकिन फिर भी आप लोगों से अनुरोध है की Official website पर विजिट करके एक बार सारा डिटेल ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ ले जिससे कि आप निश्चिंत होकर अपना फार्म सही ढंग से भर सके और इस योजना का लाभ लेने में सफलता प्राप्त हो !

इसी तरह की योजनाएं, सूचनाये एवं न्यूज़ तथा मनोरंजन से रिलेटेड जानकारियां जैसे – टेक्नोलॉजी, कार , मोबाइल ,मोटरसाइकिल, लैपटॉप, से जुड़ी जानकारियां,देश दुनिया की खबरें तथा अनेकों प्रकार की खबरें पाने के लिए हमारी साइड newsbharatg.com पर अवश्य विजिट करें जहां पर आपको इस तरह की रोचक मनोरंजन एवं आपके जीवन में सहयोग प्रदान करने वाली जानकारियां उपलब्ध होती रहेगी !

धन्यवाद……

ये भी पढ़े

Leave a Comment