Site icon News Bharatg

Lok Sabha Election 2024 Date 7 चरणों में होंगे चुनाव पूरी जानकारी यहाँ देखें

Lok Sabha Election 2024 Date

Lok Sabha Election 2024 Date :आपको बता दे की आज दोपहर 3 बजे से चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी जिसमे चुनाव आयोग ने चुनाव की तरीक के साथ -साथ काफी जानकारिया साझा की है जैसे चुनाव को कुल चरणों किया जायेगा पहला चरण 19 अप्रैल को है तथा आखरी चरण 1 जून को होगा, और 4 जून को रिजल्ट जारी होगा, तो आईये जानते है बिस्तार से !

आपको बता दे की इस बार 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे, जिसमे की 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाये जायेगे , और इस चुनाव में 55 लाख EVM मशीन का इस्तेमाल होगा ,बुन्देलखण्ड Lok Sabha Election 2024 Date में 20 मई को 4 सीट जालौन, झांसी, हमीरपुर और बांदा सीट पर वोटिंग होनी है!

Content

  1. 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव,
  2. Lok Sabha Election 2024 Date पहला चरण 19 अप्रैल 2024,
  3. Lok Sabha Election 2024 Date दूसरा चरण 26 अप्रैल 2024,
  4. Lok Sabha Election 2024 Date तीसरा चरण 7 मई 2024,
  5. Lok Sabha Election 2024 Date चौथा चरण 13 मई 2024,
  6. Lok Sabha Election 2024 Date पांचवा चरण  20 मई 2024,
  7. Lok Sabha Election 2024 Date छटा चरण 25 मई 2024 ,
  8. Lok Sabha Election 2024 Date सातवा चरण 1 जून2024 ,
  9. 4 जून को रिजल्ट होगा जारी
chunaw ayog

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 

लोकसभा चुनाव 2024 में कुल सात चरणों में चुनाव को विभाजित किया गया है इन सात चरणों में सभी प्रदेशों के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे इसके साथ-साथ कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होना तय किया गया है जो कि लोकसभा चुनाव के साथ ही सम्पन्य करा दिए जाएंगे चुनाव संपन्न होने के बाद 4 जून को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा !

पहला चरण 19 अप्रैल 2024

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को सम्पन्नया कराया जायेगा , जिसमें 21 राज्यों की
कुल 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उत्तर प्रदेश की(8) सीटों पर ,राजस्थान (12), सिक्किम (1), तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (1) महाराष्ट्र (5), मणिपुर (2), मेघालय (2), मिजोरम (1) ,जम्मू-कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1), पुडुचेरी, (1) अरुणाचल (2), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1), मध्य प्रदेश (6), नागालैंड (1), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (3), अंडमान-निकोबार की (1) सीटों पर!

दूसरा चरण 26 अप्रैल 2024

social media

26 अप्रैल2024 को दूसरे चरण के अंतर्गत कुल 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान होना तय किया गया है जिसमे मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, उत्तर प्रदेश की (8) सीटों पर , केरल (20), मध्य प्रदेश की (7)सीटों पर , महाराष्ट्र (8), मणिपुर (1), राजस्थान (13), त्रिपुरा (1),, पश्चिम बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर (1).असम (5), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (3), कर्नाटककी (14)सीटों पर !

तीसरा चरण 7 मई 2024

7 मई 2024 को तीसरे चरण में कुलमिलाकर 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे,उत्तर प्रदेश की (10)सीटों पर , मध्य प्रदेश की (8)सीटों पर ,असम (4), बिहार (5), , गुजरात (26), कर्नाटक (14), महाराष्ट्र (11), , जम्मू-कश्मीर (1) सीटों पर ,छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2)पश्चिम बंगाल (4), दादरा नगर हवेली और दमन दीव की (2)सीटों पर , बोटिंग होना तय किया गया है !

चौथा चरण 13 मई 2024

13 मई 2024 को चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर चुनाव होगा जिसमे लोग अपने मतअधिकार का इस्तमाल करेंगे, उत्तर प्रदेश की (13)सीटों पर , मध्य प्रदेश की (8)सीटों में , महाराष्ट्र (11), ओडिशा की (4)सीटों पर , तेलंगाना (17), पश्चिम बंगाल (8), जम्मू-कश्मीर (1),आंध्र प्रदेश (25), बिहार (5), झारखंड की 4 सीटों में चुनाव कराये जायेगे !

पांचवा चरण  20 मई 2024

20 मई 2024 को पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर चुनाव होगा, उत्तर प्रदेश की कुल (14)सीटों में बोटिंग होगी , जम्मू-कश्मीर (1), लद्दाख (1),बिहार (5), झारखंड (3), महाराष्ट्र (13), ओडिशा (5), और पश्चिम बंगाल की कुल (7) सीटों में बोटिंग कराई जाएगी ,पांचवें चरण में उप्र के बुन्देलखण्ड में 20 मई को 4 सीट जालौन, झांसी, हमीरपुर और बांदा सीट पर वोटिंग होनी है!

election commission

छटा चरण 25 मई 2024 

25 मई 2024 को छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होना तय किया गया है, उत्तर प्रदेश की (14)सीटों पर बोटिंग होगी और इसके साथ -साथ बिहार की (8), ओडिशा की (6), पश्चिम बंगाल की (8), दिल्ली की (7), हरियाणा की (10), झारखंड की (4)सीटों पर बोटिंग कराई जाएगी !

सातवा चरण 1 जून2024 

सातवें और आखिरी चरण में1 जून 2024 को  8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी यह मतदान का अंतिम चरण होगा , जिसमे उत्तर प्रदेश की (13)सीट ,बिहार की (8), हिमाचल प्रदेश की (4), झारखंड की (3), ओडिशा की (6), पंजाब की (13), पश्चिम बंगाल की (9), और चंडीगढ़ की (1) सीट पर मतदान कराया जायेगा !

4 जून को रिजल्ट होगा जारी 

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इस चुनाव का नतीजा 4 जून को निकाल कर बहार आएंगे क्योंकि 4 जून को चुनाव आयोग के द्वारा मतगणना शुरू की जाएगी समस्त सीटों पर मतगणना 4 जून 2024 को होने के बाद 4 जून को ही इसके परिणाम देखने को मिलेंगे और अधिक जानकारी के लिए https://hindi.eci.gov.in/ पर भी जा सकते है

आप लोगों को इसी तरह के ताजा लेख प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट newsbharatg.com पर विजिट जरूर करें जिससे कि आप रोजाना अपडेट होते रहे हम आपको ताजा जानकारी भेजने की पूरी कोशिश करते हैं आप हमें हमारी वेबसाइट पर आकर सुझाव भी प्रदान कर सकते हैं, तथा आप लेख किसी भी वर्चुअल या मनोरंजन स्थान पर इस पोस्ट कर सकते हैं हमारी वेबसाइट पर बिजित करने के लिए धन्यवाद !

ये भी पढ़े

OnePlus Nord CE 4 5G price in india आ रहा है दिलों पै राज करने

Udyog Aadhaar रजिस्ट्रेशन करे सिर्फ 5 मिनट में , फायदे इतने कि देखते रह जाएंगे, पूरी डिटेल जाने,

Exit mobile version