kis party ko kitna chanda mila
kis party ko kitna chanda mila आपको बता दे की चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा लोकसभा चुनाव से पहले अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है,जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस ,एआईएडीएमके , जेडीयू, आरजेडी, टीडीपी, बीआरएस समेत कई और राजनीतिक दलों ने चुनावी बॉन्ड को भुनाया है !
लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इलेक्ट्रिक बॉन्ड का सभी पार्टीयों का डाटा अपलोड कर दिया है जिससे चन्दे का पूरा विवरण लोगो के सामने आगया है, इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देने के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है!
kis party ko kitna chanda mila नेशनल पार्टयों के अलावा अगर क्षेत्रीय दलों की बात की जाए तो सिर्फ टीएमसी को1609.53 करोड़ धनराशि चुनावी बॉन्ड के रूप में प्राप्त हुई है यह राशि 22 क्षेत्रीय दलों की कुल दान राशि का 30% है , आईये जानते है विस्तार में की kis party ko kitna chanda mila है !
CONTENT
kis party ko kitna chanda mila ?
sabse jyada chanda kis party ko mila
kis party ko kitna chanda mila ? और sabse jyada chanda kis party ko mila
सबसे ज्यादा दान बीजेपी को मिला
जारी आंकड़ों के अनुसार बात की जाये तो , sabse jyada chanda kis party ko milaबीजेपी को सबसे ज्यादा रुपया दान के रूप में मिला है 2019 से लेकर 2024 तक के अकड़े
2019 में मिला दान – 19,71,75,01,000 रुपए,
2020 में मिला दान – 73,89,00,000 रुपए,
2021 में मिला दान – 3,72,99,50,000 रुपए
2022 में मिला दान – 16,76,32,61,000 रुपए,
2023 में मिला दान – 2,02,00,00,000 रुपए
2024 में मिला दान – 60,60,51,11,000 रुपए का चंदा मिला है ,
मिले कुल बॉन्ड की संख्या – 8633
कुल रकम – 60,60,51,11,000
शेयर % कितना – 47.462%
TMC (तृणमूल कांग्रेस)
अगर बात की जाये kis party ko kitna chanda mila तो TMC (तृणमूल कांग्रेस) दूसरे नंबर पर है,
मिले कुल बॉन्ड की संख्या –
कुल रकम – 16,09,53,14,000 रुपये
शेयर % कितना – 12.605%
तृणमूल कांग्रेस चुनावी चंदा पाने वालों में दूसरे नंबर पर है जिसको कुल 16,09,53,14,000 रुपये चंदा बॉन्ड के जरिये प्राप्त हुआ, आपको बता दे की यह धन राशि 22 क्षेत्रीय दलों की कुल दानराशि का 30 % है, TMC इस धनराशि के हिसाब से दूसरे नंबर पर है !
कांग्रेस
मिले कुल बॉन्ड की संख्या – 3146
कुल रकम – 14,21,86,55,000
शेयर % कितना – 11.135%
कांग्रेस चुनावी चंदा पाने वालों में तीसरे नंबर पर है जिसको कुल 14,21,86,55,000 रुपये चंदा बॉन्ड के जरिये प्राप्त हुआ, आपको बता दे की कांग्रेस इस धनराशि के हिसाब से तीसरे नंबर पर है !
बीजू जनता दल BJD
बीजू जनता दल चुनावी चंदा के रूप में कुल 7,75,50,00,000 रुपए मिले हैं
मिले कुल बॉन्ड की संख्या – 861
कुल रकम – 7,75,50,00,000
शेयर % कितना – 6.073%
यह सभी ताजा आंकड़े हैं जो चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट https://hindi.eci.gov.in/पर अपलोड कर दिए हैं, एसबीआई ने कुछ बॉन्डों का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया है जिसके कारण कोर्ट में एसबीआई को फटकार लगाते हुए कहां है उसकी डाटा सार्वजनिक किया जाए!
डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी)
मिले कुल बॉन्ड की संख्या – 648
कुल रकम – 6,39,00,00,000
शेयर % कितना – 5.084%
डीएमके (DMK) पार्टी को 6,39,00,00,000 रुपए का दान के रूप में मिला है.
आम आदमी पार्टी (AAP)
मिले कुल बॉन्ड की संख्या – 245
कुल रकम – 65,45,00,000
शेयर % कितना –0.513%
AAP (आम आदमी पार्टी) को भी चुनावी चंदे के रूप में मिली धनराशि 65,45,00,000 रुपये हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
मिले कुल बॉन्ड की संख्या – 150
कुल रकम – 72,50,00,000 रुपए
शेयर % कितना –0.576%
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट में बिहार की लालू यादव की आरजेडी को दान के रूप में कुल 72,50,00,000 रुपए मिले हैं!
शिवसेना
मिले कुल बॉन्ड की संख्या – 354
कुल रकम – 1,58,38,14,000
शेयर % कितना –1.24%
महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना पार्टी को चंदा के रूप में 1,58,38,14,000 रुपए मिले है!
जेडीयू (JD)U
मिले कुल बॉन्ड की संख्या – 14
कुल रकम – 14,00,00,000
शेयर % कितना – 0.1096%
आपको बता दे की जेडीयू (JD)U को चुनावी चंदे के रूप में 14,00,00,000 रुपये मिले हैं,जिसमे कुल मिले बॉन्ड की संख्या 14 है !
जेएमएम (JMM)
मिले कुल बॉन्ड की संख्या – 45
कुल रकम – 13,50,00,000
शेयर % कितना – 0.106%
आपको बता दे की जेएमएम को चुनावी चंदे के रूप में 13,50,00,000 रुपये मिले हैं,जिसमे कुल मिले बॉन्ड की संख्या 45 है !
kis party ko kitna chanda mila इस हिसाब से अगर देखा जाए तो सबसे टॉप पर भारतीय जनता पार्टी है जिसे भारी भरकम रकम इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए प्राप्त हुई है अभी तक के प्राप्त अंकों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को 60,60,51,11,000 रुपए का चंदा, प्राप्त हुआ है और इसके बाद दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी बनी हुई है फिर इसके बाद देखा जाए तो तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी है इसको लगभग14,21,86,55,000 रुपये की रकम प्राप्त हुई है !
ये भी पढ़े
UP MLC Election 2024 निर्विरोध चुने गए 13 MLC, बीजेपी और सपा को कितनी सीटें मिली,
OnePlus Nord CE 4 5G price in india आ रहा है दिलों पै राज करने
UP MLC Election 2024 निर्विरोध चुने गए 13 MLC, बीजेपी और सपा को कितनी सीटें मिली,
Udyog Aadhaar रजिस्ट्रेशन करे सिर्फ 5 मिनट में , फायदे इतने कि देखते रह जाएंगे, पूरी डिटेल जाने,
Main Atal Hoon (2024) बड़े पर्दे के बाद ‘मैं अटल हूं’ फिल्म ओटीटी पर जानिए कब और कहां देख सकते हैं