Site icon News Bharatg

Golden period of republic गणतंत्र का अमृत काल,

Golden period of republic गणतंत्र का अमृत काल,

Golden period of republic अमृत कालके समय में रोटी कपड़ा और मकान के साथ भारत में और भी कई जरूरी चीजों का उत्पादन बढ़ा है जिस देश के विकास में एक गति मिली है और दुनिया में उभरता हुआ नजर आ रहा है!

डिजिटल भुगतान से लेकर अनाज तक

दुनिया का अन्नदाता

33.05 करोड़ टन अनाज उत्पादन हुआ भारत में 2022-23 में ,भारत अनाज फल और सब्जी का दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक  बन गया है,

social media

2022-23 में अनाज का रिकॉर्ड 33.05 करोड़ ton उत्पादन किया है, जीडीपी में कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी  20 फ़ीसदी से घटकर 18.5 है कृषि क्षेत्र में3.3फ़ीसदी की दर से वृद्धि हुई!

18.3 प्रतिशत योगदान है कृषि का भारतीय अर्थव्यवस्था में 25 % दाल का उत्पादन होता है भारत में ,अगर पूरी दुनिया का उत्पादन मिल लिया जाए तो सिर्फ 25 % उत्पादन भारत में ही होता है!

Golden period of republic डिजिटल नंबर 1

भारत में 1,39,00,000 करोड रुपए का लेनदेन हुआ यूपीआई के जरिए, 2022-23 में भारत सरकार के अनुसार 2023 में लगभग दिसंबर 15 तक 11660 करोड़ डिजिटल लेनदेन हो चुका है 2026-27 तक खतरा भुगतान का 90 %का हिस्सेदारी यूपीआई का होगा! ब्रिटेन फ्रांस यूएई सिंगापुर समेत लगभग 11 देश भारतीय यूपीआई को अपने भुगतान प्रणाली में शामिल कर चुके हैं डिजिटल का सही उपयोग भारत ने दुनिया को दिखाया है!

social media

लगभग24.82 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल गए हैं पिछले 9 साल और अभी लगभग 15.5 करोड़ लोग रह गए हैं जिन्हें गरीबी रेखा से ऊपर लाने की कोशिश की जा रही है!

भारत सरकार ने लगभग 79.30 लाख घर बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए समर्पित किए हैं, तथा 2.5 करोड़ ग्रामीण गरीबों को मिले हैं ,जो भी प्रधानमंत्री आवास गरीबी योजना के तहत दिए हैं!its a Golden period of republic.

रक्षा उत्पादन क्षेत्र

2022 से लेकर 23में 108 333 करोड रुपए का रक्षक उत्पादन हुआ है,

social media

जो अब तक का सबसे बड़ा था , भारत का लगभग रक्षा खर्च 6.75 लाख करोड रुपए जो दुनिया में चौथा सबसे अधिक खर्च था इसके आगे अमेरिका रूस और चीन थे, लगभग 6 साल में 10 गुना भारत का रक्षा निर्यात बड़ा है, 2022-23 में10833 करोड़ का रक्षा  उत्पादन हुआ, भारत में लगभग दूसरे देशों को 1600 करोड़ के हथियार बेचे!

Golden period of republic ऊर्जा नवीनीकरण

अक्षय ऊर्जा स्रोत से 16000 मेगावाट बिजली बनाई जाती है भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बिजली उपभोक्ता है2030 तक भारत ने नवीनीकरण में ऊर्जा से लगभग 50000 मेगावाट बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य तय किया है

social media

22 जनवरी को सूर्योदय योजना नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रारंभ की गई जिसमें सोलर पैनल के द्वारा बिजली उत्पादन किया जाएगा,यह क्रांतिकारी योजना सिद्ध होगी!

Golden period of republic दवा निर्माता

फार्मेसी भारत ने लगभग 2.07 लाख करोड़ दवा निर्यात से आते हैं, भारतीय दवा बाजार 4.15 लाख करोड़ का है, 4.15 लाख करोड़ का अभी भारत का दावा बाजार है, जिसको 2030 तक 5.4 लाख पहुंचने का अनुमान माना जा रहा है 20 %  अकेले भारत निर्यात करता है ऐसे में  भारत को अगर दुनिया की फार्मेसी कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा!

स्वास्थ्य

10 वर्षों में मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 थी जो  695 हो चुकी है, डॉक्टरों की संख्या लगभग 834अनुपाती  है जो कि पहले प्लेट 8000 प्रति व्यक्ति एक डॉक्टर करता ,मेडिकल टूरिज्म से2020में लगभग देव को 2.89 लख करोड़ की कमाई हुई!

social media

चिकित्सा क्षेत्र में जिसमें आयुष्मान कार्ड शामिल है देश की लगभग 50 करोड़ आबादी को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है देश में करीब 25.4 करोड़ों आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 27343 अस्पताल में गरीबी वर्ग के लोगों का 5000 00 से अधिक का इलाज किया जा रहा है!

यह भी जाने 2022-23 ka budget https://www.indiabudget.gov.in/doc/bh1.pdf

2014 से लेकर 2022 तक लगभग 2 arab मोबाइल का उत्पाद make in india के तहत भारत में किया गया!

99.2%मोबाइल भारत में भी बनाए जाते हैं जो भारती उसे use करते हैं!

मेक इन इंडिया का भारत के विकास में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है

ऐसी ही खबरों के लिए हमारी साइड को https://newsbharatg.com/ विजिट करें!

धन्यवाद

Exit mobile version