CUET UG Application Correction 2024 यहाँ करे तुरंत डायरेक्ट लिंक दी जा रही है !

CUET UG Application Correction 2024 :देशभर की तमाम यूनिवर्सिटिययों में इंटर के बाद छात्रों को एडमिशन देने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मार्च में जमा करवाए गए थे जिनकी अंतिम तारीख 31 मार्च रखी गई थी इसके साथ-साथ इस बार इसमें 2 नए विषय भी जोड़े गए थे,छात्रों की मांग पर फार्म भरने की तारिख भी बधाई गयी थी, अब करेक्शन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है !

CUET UG Application Correction 2024 कैसे करे

CUET UG Application Correction 2024 यहाँ करे तुरंत डायरेक्ट लिंक दी जा रही है !
CUET UG Application Correction

CUET UG Application Correction 2024:जिन बच्चों से एप्लीकेशन भरते समय कुछ त्रुटियां हुई है वे बच्चे बहुत ही साधारण तरीके से अपने फार्म में सुधार कर सकते हैं वह इस फाइनल सबमिट कर सकते हैं आईए जानते हैं सुधार की प्रक्रिया के बारे में !

CUET UG Application Correction 2024 Last Date

आपको जानकारी होगी 31 मार्च तक यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी जिन छात्रों ने यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए फॉर्म फिल किए थे उनके करक्शन की डेट आ चुकी है यदि किसी छात्र को अपने फार्म में गड़बड़ी होने के कारण उसे सुधार करना चाहते हैं तो वह CUET UG Application Correction 2024 6 अप्रैल ब 7 अप्रैल को सुधार प्रक्रिया में भाग लेकर अपने फार्म को सुधार सकते हैं यह विंडो 7 अप्रैल तक ओपन रहेगी!

CUET UG Application Correction 2024 की प्रक्रिया

CUET UG Application Correction 2024 यहाँ करे तुरंत डायरेक्ट लिंक दी जा रही है !
CUET UG Application Correction 2024

CUET UG Application Correction 2024 कि इस प्रक्रिया को आप लोग ध्यान पूर्वक स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हुए चले ताकि आपके करेक्शन में कोई भी गड़बड़ी दोबारा ना हो सके क्योंकि फिर से गड़बड़ी होती है तो इसे सुधारना मुश्किल होगा इसी लिए ध्यान पूर्वक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में गलती को सुधारे !

ये भी पढ़े

  1. आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac पर या फिर  सुधार करने के लिए सीधा लिंक पर जाये
  2. ‘साइन इन’ विकल्प पर क्लिक करे,
  3. अपनी एप्लिकेशन आईडी, जन्मतिथि या पासवर्ड पुट करे,
  4. और फिर “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें,
  5. CUET सुधार विंडो 2024 की लिंक तक जाये इसके बाद आवेदन पत्र प्रदर्शित करने वाली एक नई विंडो सामने खुलेगी,
  6. सबमिट करने के लिए आगे बढ़ने से पहले सभी अशुद्धि को सुधारें व जाचे ,
  7. इसके बसंशोधन करने के बाद अपडेटेड वर्जन को सेव करें और इसका प्रिंटआउट अवश्य ले लें ताकि आगे उपयोग हो सके
    आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी परीक्षा के दिन तक अपने पास रखें जिसकी आपको जरुरत आगे होगी !

CUET UG में दो नए कोर्स जुड़े

आपको बता दें कि इस बार के CUET में दो नए कोर्स जोड़े गए है छात्रों को और भी अधिक फायदा होने वाला है ये दो नए कोर्स

  1. फैशन स्टडीज और,
  2. टूरिज्म है,

परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड

यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र की जानकारी 30 अप्रैल को मुहोइया कराई जाएगी और एडमिट कार्ड मई के दूसरे हफ्ते तक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, जहा से छात्र एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते है!

CUET UG 2024 Exam Date

CUET UG Application Correction 2024 यहाँ करे तुरंत डायरेक्ट लिंक दी जा रही है !
CUET UG Application Correction 2024

कुल मिलाकर 15 मई से 31 मई के बीच परीक्षा का आयोजन कराया जाना निश्चय किया गया है,इस परीक्षा में लगभग 63 विषयों की परीक्षा कराई जाएगी, मई में चुनाव होने के कारण हो सकता है,परीक्षा की डेट में कुछ बदलाव जाये इसीलिए छात्रों से अनुरोध है कि वह ऑफिशल वेबसाइट पर लगातार अपनी नजर बनाए रहे ताकि उन्हें समय-समय पर जानकारी उपलब्ध होती रहे !

पेपर पैटर्न में हुआ बदलाव

इस बार न्यू पैटर्न के साथ पेपर कराए जाएंगे आपको बता दें पहले इस एग्जाम के लिए 10 पेपर कराए जाते थे वहीं अब इस एग्जाम के लिए अब सिर्फ छह पेपर ही लिखते होंगे !

इस बार परीक्षा का आयोजन लगभग 380 शहरों में कराया जाएगा जिसमें से कुछ भारत के बाहर के शहर भी शामिल किए गए हैं जो कि लगभग 26 शहर शामिल है !

ऐसी ही ताजा जानकारी के लिए हमारी साइड newsbharatg.com पर विजिट करें ताकि आपको देश-दुनिया, शिक्षा-रोजगार, मनोरंजन,टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी में समय-समय पर उपलब्ध होती रहे आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं जिससे कि हम अपने लेख को और भी बेहतर बना सकते हैं !
 

Leave a Comment