Baccho ka Aadhar Card Kaise Banaye ? स्वयं बनाये सिर्फ 5 मिनट में

Baccho ka Aadhar Card Kaise Banaye ? स्वयं बनाये सिर्फ 5 मिनट में

Baccho ka Aadhar Card Kaise Banaye : आधारकार्ड एक जरूरी कागजात के  रूप में जाना जाता है इसमें बच्चों का आधारकार्ड बनवाने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते है , लेकिन अब आप लोगों को ऐसा नहीं करना होगा , भारत सरकार के द्वारा एक पोर्टल चालू किया गया है जिससे कि आप घर बैठे बच्चों का आधार कार्ड स्वयं बना सकते हैं !

Baccho ka Aadhar Card Kaise Banaye उसके लिए आपको सिर्फ एक काम करना पड़ता है कि कुछ दस्तावेज एकत्रित करने हैं जिससे कि आधार कार्ड बनाने के समय आपको देने होंगे, आधार कार्ड ऑनलाइन तरीके से यदि आप बनाते हैं तो आप आसानी से घर बैठे 10 से 15 दिनों के अंदर बच्चे का आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं !

Content

  • How to make child’s Aadhar Card
  • आवश्यक दस्तावेज
  • How To Apply: Baccho ka Aadhar Card Kaise Banaye स्वयं बनाये सिर्फ 5 मिनट में पूरी (प्रक्रिया देखे)
Baccho ka Aadhar Card Kaise Banaye ? स्वयं बनाये सिर्फ 5 मिनट में
social media

How to make child’s Aadhar Card (Baccho ka Aadhar Card Kaise Banaye)

यदि आपके घर में 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चे मौजूद है तो आप आधार कार्ड अपने मोबाइल या कंप्यूटर से स्वयं बना सकते हैं जिससे कि आपका समय और मेहनत दोनों बच जाएगी ,तथा आपके घर खुद व खुद १० से 15 दिनों के अंदर डॉक द्वारा पहुंच जायेगा !

सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च किया है, इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे अपने बच्चों का आधार कार्ड 5 से 7 मिनट के अंदर बना सकते हैं, जिसके कारण आधार केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बस आपको इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी तथा इस कार्य को करने के लिए  Indian Post Payment Bank की साइट पर जाकर कुछ डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा इसके बाद आधार कार्ड बनकर आपके घर पहुंच जाएगा , इस प्रक्रिया को जानने के लिये हमारे लेख को आखरी तक पड़े !

आवश्यक दस्तावेज

अपने बच्चो के नए आधार कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ नियमो का पालन करते हुए धेयान रखना होगा की आपके पास जरुरी दस्ताबेज है की नहीं, यदि आपके पास जरुरी कागजात है तभी आप आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है,तो जानते है की किन कागजात की जरुरत होगी!

  1. बच्चा तथा उसके माता पिता को मूल रूप से भारत का ही निवासी होने जरुरी है,
  2. बच्चे का आधार कार्ड बनाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ,
  3. हॉस्पिटल का डिसचार्ज प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ,
  4. माता तथा पिता में से किसी एक का आधार कार्ड होना जरुरी है!
Baccho ka Aadhar Card Kaise Banaye ? स्वयं बनाये सिर्फ 5 मिनट में
social media

How To Apply:Baccho ka Aadhar Card Kaise Banaye स्वयं बनाये सिर्फ 5 मिनट में पूरी (प्रक्रिया देखे)

Baccho ka Aadhar Card Kaise Banaye इस प्रक्रिया को आप बहुत साबधानी से देखे और साथ -साथ प्रक्रिया को फॉलो करते चले जिससे की आपको असुविधा का सामना न करना पड़े !

  • सबसे पहले आप  Indian Post Payment Bank  के पोर्टल पर जाये इसके बाद,
  • पोर्टल ओपन होने के बाद service request ऑप्सन में जाना है,
  • service request पर क्लिक करते ही आपको कई सारे आप्शन देखने को मिलेंगे,
  • जहाँ आपको लगभग २० य 22 में स्थान पर आपको CHILD AADHAAR ENROLLMENT ऑप्सन मिलेगा ,
  • CHILD AADHAAR ENROLLMENT ऑप्सन पर क्लिक करे,
  • क्लिक करने के बाद आपको नीचे एक फॉर्म भरने का विकल्प मिलेगा,
  • जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, एड्रेस प्रूफ और नजदीकी पोस्ट ऑफिस की जानकारी आपको सही से भरनी होगी,
  • उसके बाद आपको पोर्टल्स द्वारा एक फ़ोन कॉल आयेगा , फोन कॉल के द्वारा बच्चे की कुछ जानकारी पूछी जाएगी,
  • आप पाएंगे की कुछ दिनों के बाद ही बच्चे का आधार बन कर दिए हुए एड्रेस पर पोस्ट के द्वारा घर आ जायेगा!

हमने इस लेख के माध्यम से Baccho ka Aadhar Card Kaise Banaye की सारी जानकारी आप तक पहुंचाने की पूरी कोसिस की है , यदि आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करें और कमेंट करके हमें जरुर बताये तथा ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी साइड newsbharatg.com पर आते रहे नोटिफिकेशन को एलाओ ज्वाइन जरूर करे ताकि आप तक तजा जानकारी पहुचायी जाती रहे !

यह भी पढ़ें : 

asia ka sabse badha gola barud karkhana kanpur me khula

Indian economy growth : 8.4% की दर से हुई gdp में बृद्धि

Ayodhya Me Ghumne Wali Jagah राम मंदिर के अलावा क्या क्या है ?

Leave a Comment