यदि आप टैपिर के वारे में नहीं जानते है तो आपको बता दे की आज विश्वा टैपिर डे है

टैपिर एक शाकाहारी स्तनधारी है जो की बिलुप्ति की कगार पर है

इसी कारन से विश्वा भर में 27 अप्रैल को टैपिर डे मनाया जाता है ताकि इसका संरक्षण एवं बचाव कीया जा सके

ये सुअर के समान होते हैं, उनकी नाक छोटी, सुडौल होती है,इसकी कुल 4 प्रजातियां पुरे विस्व भर में पायी जाती है

मलायन टैपिर ( एशियाई टैपिर)

ये प्रजातियां इंडोनेशिया , मलेशिया , म्यांमार और थाईलैंड में पायी जाती है 

माउंटेन टेपिर

 पेरू के सुदूर उत्तर में पूर्वी और मध्य कॉर्डिलेरास पर्वत, इक्वाडोर, और कोलंबिया में पाए जाते है 

दक्षिण अमेरिकी टेपिर

वेनेजुएला, कोलंबिया, गुयाना से लेकर दक्षिण में ब्राजील , पैराग्वे,अर्जेंटीना, पश्चिम में पेरू, बोलीविया, इक्वाडोर तक पाए जाते है

बेयर्ड का टेपिर

 मध्य अमेरिका, उत्तर-पश्चिमी दक्षिण अमेरिका, मेक्सिको तक पाए जाते है 

27 अप्रैल 2024 को सत्रवीं (17) बार टैपिर दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है

तीर पर क्लिक करके  शेयर करे