मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल में बहुत बडा हादशा होते-होते बचा, 

बाबा महाकाल 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है जहा विश्व भर से श्रद्धालु आते है 

ऐसे में होली के समय जब भस्म आरती हो रही थी,तभी गुलाल खेला जा रहा था 

इस गुलाल को कपूर के ऊपर गिरने से आग धधक उठी जिसके कारण वह मौजूद पुजारी सहित लगभल 14 लोग झुलस गए 

गर्भ गृह में पिलास्टिक की परत लगायी गयी थी जिससे की चाँदी की दिवार ख़राब न हो सके 

इस प्लास्टिक की वजह से ही आह धधक उठी हालांकि आग पर काबू कुछ ही समय में पा लिया गया था 

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जाँच के आदेश दे दिए है  

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है 

मोदी जी ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है