Motorola अब अपना नया फ़ोन Motorola Edge 2024 लेकर आ रहा है जो की लैदर कोटिड होने वाला है

इस फ़ोन में अनेको नए-नए फीचर मिलने वाले है जिससे की ये फ़ोन बाजार में अन्य ब्रांड को टक्कर देने में सक्छम मन जा रहा है

इस फोन की खासियत ये है की ये वाटरप्रूफ है और इसे पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग मिली है

इसके एक ही बटन में गूगल ड्राइव, गूगल मैप,जैसे अनेको फीचर उपलब्ध होंगे जिससे की इसे चलना और भी आसान हो जायेगा

निरंतर चलाने के लिए स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर के साथ उन्नत फोटोग्राफी और जबरजस्त गेमिं शक्ति प्रदान करता है

Sony LYT-700C सेंसर के साथ 50MP रियर कैमरा, OIS, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, मैक्रो ऑप्शन, f/2.2 अपर्चर, 32MP क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ फ्रंट कैमरा, f/2.4 अपर्चर,

8GB LPDDR4X रैम, 256GB UFS 2.2 स्टोरेज, eSIM और pSIM वाला एंड्रॉइड 14 डुअल सिम

6.6-इंच (2400×1080 पिक्सल) FHD+ 10-बिट pOLED डिस्प्ले, 144 Hz रिफ्रेश रेट, 360 Hz टच सैंपलिंग रेट, DC डिमिंग, PWM: 720 Hz, 1300 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ

बैटरी-5000mAh,  फ़ास्ट चार्जिंग-68W टर्बोपावर, प्राइस- लगभग 45,975 रुपये