साल 2024 में माँ के लिए एक खास दिन 12 मई जिसे मदर डे के नाम से जाना जाता है
मदर डे कहा जाये तो ये पस्चमी सभ्यता का चलन है क्यों की भारत में तो हर दिन की शुरुआत माता-पिता के आशीर्वाद से ही सुरु होती है
बैसे आपको बता दे की मदर डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है
और इस वर्ष दूसरा रविवार 12 मई को है इसी कारन 12 मई 2024 को मदर डे पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है
माता के लिए कुछ खास विसिस को जानते है, जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है
मां' की एक दुआ जीवन बना देगी, खुद रोएगी लेकिन तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल से भी 'मां' को न रूलाना,पूरा अर्श एक छोटी सी गलती से बदल जाएगा!
मां के बिना जिंदगी अधूरी होती है, अकेले यात्रा में हर रास्ता सुनसान होता है,
जीवन में मां होना महत्वपूर्ण है,मां की कृपा से हर चुनौती हल होती है।
माँ की दुआए मेरी मुसीबतो से टकराती है,
दुनिया की सारि बलाये उनके काले टीके से बहुत घबराती है,
मां के होटो पर कभी भी बददुआ नहीं होती,
बस एक मां ही है, जो कभी बच्चो से खफा नहीं होती
.
ऐसी ही जानकारियों के लिए क्लिक करे
newsbharatg.com
शेयर करने के लिए तीर पर क्लिक करे