महोबा के ग्राम पहरा में पहाड़ खिसक गया जिसके कारण ,

मलवे में दबने से 4  की मृत्यु हो गयी है 

2 टैक्टर और 1 LNT भी इसकी चपेट में आ गयी है 

मरने वालो की शिनाख्त कर ली गयी है 

प्रेमचन्द,रामफल ,राममिलन कुशवाहा,कुलदीप रैकवार की हुयी मृत्यु,

CM योगी ने जताया दुःख , 

घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती ,

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने बताया कि पहाड़ का वैध पट्टा धनराज कुमार का है