आम तोर पर जिसे हम jcb कहते है वह एक लोडर है, 

परन्तु लोगो को इसका नाम jcb ही पता है और उसी नाम से बुलाते है

jcb तो एक मशीन बनाने वाली कम्पनी का नाम है, 

लेकिन सवाल ये है कि अगर JCB कंपनी का नाम है तो इस मशीन का नाम क्या है

इस जेसीबी कंपनी ने 1953 में अपना पहला लोडर बनाया था,

JCB का पूरा नाम है Joseph Cyril Bamford है जो की ब्रिटेन की एक कंपनी है

इस jcb मशीन का असली नाम Backhoe Loader’, (बैकेहो लोडर) है ,

ये कंपनी अनेको प्रकार की मशीनो का निर्माण करती है 

इस मशीन का शुरुआत में रंग नीला और लाल था बाद में बदल कर इसे पीला रंग दे दिया गया,