iQOO Z9 की सफलता के बाद अब iQOO Z9x अपने नए अंदाज में आने को तैयार है
मिली जानकारी के अनुसार अब iQOO Z9x भारत के बाजार में 11 मई को लांच होने वाला है
ऐसे में कम्पनी लोगो के लिए क्या इस फ़ोन में देने वाली है जानते है बिस्तार में,
iQOO Z9x में 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम 128 GB Memory देने वाली है ,
कम्पनी 5 हजार की जगह अब 6000mAh की बैटरी,80W का फ़ास्ट चार्जर इस फ़ोन में देने जा रही है,
इस iQOO Z9x में 50MP +13 MP+2 MP Camera, 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा,
6.74 इंच का IPS Screen डिस्प्ले 1080 x 2388 pixels,with Panda Glass उपलब्ध कराएगी,
Android v14 मे स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 1 के चिपसेट के साथ 2.4 GHz क्लॉक स्पीड Octa Core प्रोसेसर मिलेगा,
newsbharatg.com