बाइबिल के अनुसार ईसा की माँ मरियम गलीलिया के नाज़रेथ गाँव की रहने वाली थीं,

माना जाता है की कुँवारी रहते हुए ही ईश्वरीय प्रभाव से मरियम गर्भवती हो गईं,

ईश्वरीय संकेत पाकर यूसुफ(दाऊद के राजवंशी बढ़ई) ने मरियम को पत्नीस्वरूप ग्रहण किया,

ईसामसी का जन्म बेथलेहेम नामक नगरी में हुआ जो संभवत: 4 ई.पू. में माना जाता है,

ईसामसी को राजा हेरोद के अत्याचार से बचाने के लिए यूसुफ मिस्र भाग गए 

ईसामसी लगभग 30 साल की उम्र तक बढ़ई का काम करते रहे ,

30 वर्ष की उम्र में ईसामसी यूहन्ना (जॉन) से पानी में डुबकी (दीक्षा) ली जिसके बाद जीवन में परिवर्तन आया,

माना जाता है की डुपकी के बाद ईसा पर पवित्र आत्मा आयी 

और  40 दिन के उपवास के बाद ईसामसी लोगों को शिक्षा देने लगे !