ईसाई पंत को मानने वाले गुड फ्राइडे को एक पवित्र पर्व मानते है 

इस त्यौहार को दुनिया भर में एक पूजनीय दिन के रूप में देखा जाता है 

कहा जाता है की गुड फ्राइडे उस दिन का सम्मान करता है जब ईसा मसीह मानव जाति के पापों के लिए क्रूस पर मरे थे

ईसाई इस दिन उपवास रखते है तथा प्राथना सभा का भी आयोजन किया जाता है

क्रॉस का ईसाइयो में बहुत महत्वा है क्रॉस, जो यीशु के सूली पर चढ़ने का प्रतीक है

इस दिन क्रॉस पर ईसामसि को चढ़ाया व कीले वदन पर दागी गयी और उनके सर पर का टो का ताज पहनाया गया था

माना जाता है की प्रभु यीशु को इसी दिन शूली पर चढ़ाया गया था 

ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने और कैल्वरी में उनकी मृत्यु की याद में बहुत ही शांति से इसे मनाया जाता है 

दुनिया भर में गुड फ्राइडे 29 मार्च 2024 को मनाया जाने वाला है