आज देश भर में 14/04/2024 को आंबेडकर जयन्ती मनाई जा रही है आंबेडकर जी ने देश के लिए अपना योगदान दिया है
जिसपर उनके द्वारा कही गयी कुछ खाश बाते एवं सदेश जो आपके जीवन में उपयोगी हो सकते है
"मै ऐसे धर्म को मानता हु जो,
समानता,स्वतंत्रता और भाईचारे को सिखाता हो,,
"शिक्षा उस शेरनी का दूध है की,
जो पियेगा वही दहाड़े गा,,
"अगर मुझे लगेगा की संबिधान का दुरुपयोग किया जा रहा है,
तो सबसे पहले में इसे जला दुगा,,
“जब तक समाज में जातिवाद और असमानता रहेगी ,
तब तक समाज में न्याय की कल्पना करना भी संभव नहीं है,,
"शिक्षा न हो तो आत्मविश्वास की कमी होती है,
और आत्मविश्वास न हो तो अपने अधिकारों के लिए लड़ने की कमी,,
"शिक्षा के बिना अधिकार अधूरे है और,
अधिकारों के बिना स्वतंत्रता अधूरी है,,
आंबेडकर जी के जीवन पर अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे
https://newsbharatg.com/ambedkar-jayanti/
newsbharatg.com
ये संदेश मित्रो को भेजने के लिए ऊपर तीर में क्लिक करे