पुरे विश्व में कुछ न कुछ उथल-पुथल चलती रहती है

से में एक ऐसा करिश्मा सामने आया है जिसने सबको चौका दिया है 

फोर्ब्स इंडिया के द्वारा 18 मार्च 2024 को अमीरो की नयी सूची जारी की थी

74 वर्ष की उम्र में ये कारनामा करके जेफ बेजोस,मस्क,मार्क जुकरबर्ग सभी को पीछे छोड़ दिया है 

इनकी कुल सम्पती 235.6 अरब US डालर है 

ये फ्रांस के मशहूर व्यापारी है जो पेरिस में निवास करते है 

इनके व्यापार में 70 प्रसिद्ध फैशन और सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड शामिल हैं

ये मशहूर मोएट हेनेसी लुइस वुइटन के सीईओ और अध्यक्ष भी हैं

बर्नार्ड अरनॉल्ट के नाम से ये दुनिया में जाने जाते है