UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024;
UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024;उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की एक घोषणा के अनुसार फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक मुख्य परीक्षा 2023 पंजीकरण फॉर्म उपलब्ध कराये जा रहे है। आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी, 2024 से शुरू होगी और आवेदन पत्र 3 मार्च, 2024 तक जमा किया जाना है । आवेदन पत्र को अधिकतम 11 मार्च, 2024 तक संशोधित किया जा सकता है।
तो जानते है की आखिर इसमें क्या क्या जरुरी कागज और मापदंडो की जरुरत होगी!
Contents
- Vacancy Details UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024;
- Dates
- Application Fee
- Eligibility UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024;
- Age Limit
Vacancy Details
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की एक घोषणा के अनुसार फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक मुख्य परीक्षा 2024 के लिए लगभग 1002 पदों पर आबेदन मगे जा रहे है , Vacancy Details UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: 1002 Total Post
Post Name |
General |
EWS |
OBC |
SC |
ST |
Total |
|||||
Pharmaceutical Ayurvedic |
448 |
100 |
126 |
291 |
37 |
1002 |
Dates
फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक की भर्ती को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा कराया जा रहा है जिसकी डेट निम्न है, UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024: Dates
- Start of Application: 12/02/2024
- deadline for registration is :3/03/ 2024
- Last Day to Pay Fee: 3/03/ 2024
- Last Date of Correction : 3/011/ 2024
- Date of Exam: As scheduled
- Admit Card: Prior to Exam
Application Fee
Application Fee, सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/द्विवांग सभी के लिए25 Rs ही फीस राखी गयी है !
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 25 Rs/-
- एससी/एसटी : 25 Rs/-
- द्विवांग (Dviyang) : 25 Rs/-
- SBI, के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें!
Eligibility
पात्रता की बात की जाये तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की एक घोषणा के अनुसार फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक मुख्य परीक्षा 202४ के लिए;
२०२३ का पेट(PET) एग्जाम पास होना होगा,
इंटरमीडिएट परीक्षा विषय: गणित या जीव विज्ञान होना जरुरी है,
फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक चिकित्सा और परिषद पंजीकरण में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा होना जरुरी है
More Details Read the Notification.(अतिरिक्त जानकारी के लिए upsssc.gov.in पर जाये
Age Limit
Age लिमिट की बात करे तो १8 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी इसमें भाग लेते है
- Minimum Age : 18 Years
- Maximum Age : 40 Years
- Age Relaxation Extra as per UPSSSC UP Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment विज्ञापन संख्या 01/2024 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट,
जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से नहीं है उनको आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा!
अंक पत्र ,आयु प्रमाड़ पत्र आदि सभी स्वां प्रमाणित हो तथा मांगे जाने पर प्रस्तुत किया जाना होगा !
यदि किसी अभ्यर्थी को फार्म भरने में कोई कठनाई हो रही है तो वह दूरभाष 0522-2720814 पर संपर्क कर सकता है!
पूरी जानकारी पाने के लिए आप नीचे दी गयी लिंक पर जाये !
01/02/2024 विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2024, भेषजिक (आयुर्वेदिक) मुख्य परीक्षा (प्रा0अ..
UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024
|
उम्मीदवारों को पुष्टि करनी चाहिए कि वे UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment चयन प्रक्रिया के लिए पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय सहायक दस्तावेज प्रदान करने की आवश्यकता हो सकती है, और चयन लिखित परीक्षा और योग्यता सूची के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा,
योग्यता सूची,
दस्तावेज़ों का सत्यापन,
चिकित्सा मूल्यांकन,
यदि किसी आवेदक को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के लिए चुना जाता है, तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा। इस चरण में कोई और दस्तावेज़ स्वीकार नहीं किए जाएंगे.!
इसलिए अभ्यर्थी अपना फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें ताकि कोई त्रुटि न हो।
फॉर्म भरते समय हर बात का रखें ध्यान!
किसी भी समस्या के मामले में, आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं!
ये भी देखे
Railway RRB Technician 02/2024 Post 9000:Apply Online एलिजबिलिटी और एग्जाम पैटर्न!
NHM UP CH O Recruitment 2024 : Vacancy 5582 पदों पर भर्ती
Delhi Home Guard Vacancy 2024 दिल्ली होमगार्ड की बंपर भर्तियाँ,
Loco pilot vacancy 2024: https://newsbharatg.com/loco-pilot-vacancy-2024/
यदि आपको यह लेख पसंद आया, तो आप इसे अपने वर्चुअल मनोरंजन पर भी साझा कर सकते हैं। पुश नोटिफिकेश से सब्स्क्राइब कर सकते है जिससे की आप तक ताज़ा जानकारिया पहुँचती रहे!
धन्यबाद ……,