Site icon News Bharatg

UP Weather Alert : यलो अलर्ट हुआ जारी, यूपी के इन शहरों में कल से भारी बरसात की चेतावनी जारी की गयी,

up mosam (www.foreca.in)

up mosam (www.foreca.in)

UP Weather Alert : मानसून यूपी के बहुत करीब पहुंच गया है जिसके चलते मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है आपको बताने की मानसून up में 23 तारीख से दस्तक देने वाला था जिसको नजर में रखते हुए मौसम विभाग ने कुछ शहरों में चेतावनी जारी की है, इन शहरों में भारी तूफान के साथ-साथ भरी बज्रपात होने के भी आशंका है, मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 से 28 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना हैं !

हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने निर्देश जारी किए हैं तथा कल से UP के 10 से ज्यादा शहरों में अधिक बारिश होने की आशंका की जताई जा रही है तो आईए जानते हैं, किन शहरों में हवाओं के साथ-साथ बज्रपात होने वाला है तथा किन-किन शहरों में भारी बारिश के लिए एलर्ट जारी किया गया है !

मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया UP Weather Alert

social media(Hindustan)

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की उत्तर प्रदेश में मानसून से भी पहले बरसात हो रही है, वर्तमान में, मानसून मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों बरसते हुए राज्य की दक्षिणी सीमा, सोनभद्र के काफी करीब पहुंच चुका है !

अगले 48 घंटे के भीतर, मौसम विभाग किसी भी समय मानसून उत्तर प्रदेश में आने की घोषणा कर सकता है, मानसून को आगे बढ़ने के लिए हालात पूरी तरह मौसम विभाग की और से अनुकूल हैं, मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की 25 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश में और 26 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफल और तीव्रता में वृद्धि होने की सम्भावना है !

मेघ की गर्जन-वज्रपात व तेज हवा को लेकर UP में अलर्ट 

up (Naya Haryana)

यूपी के इन कुछ शहरों में येलो अलर्ट के साथ-साथ चेतावनी जारी की गई है मौसम विभाग का मानना है किइन शहरों में अधिक बज्रपात के साथ-साथ तेज हवाओं का चलना संभव है जिसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है बे शहर इस प्रकार है!

UP Weather Alert बुंदेलखंड के शहरो में अलर्ट जारी किया गया है -हमीरपुर, महोबा, झांसी, बाँदा, ललितपुर, जालौन,चित्रकूट अलर्ट पर है !

ये भी पढ़े –Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024 UPSSSC करायेगा बम्फर भर्ती !

बुंदेलखंड के अलावा कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, आदि जिले व इसके आस -पास के इलाको में भी अलर्ट जारी हो चूका है, इन शहरों में 25-26 तारीख तक बारिश होने की भी आशंका जताई जा रही है !

किन जिलों में आज और कल भारी वर्षा की संभावना

UP Weather Alert क्षेत्र : आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर और इनके आसपास के क्षेत्रो में मौसम विभाग ने भारी वारिस का अलर्ट जारी किया है !

रविवार को किन-किन शहरों में हुई बारिश

up weather (Aaj Tak)

रविवार को 10 से अधिक शहरों में भारी रिकार्ड वारिस देखने को मिली जिन शहरों में अधिक बारिश हुई है, उनमें आगरा, अलीगढ़, बहराइच, बरेली, फुरसतगंज, गोरखपुर, हमीरपुर, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी व इसके आसपास के इलाके शामिल हैं !

तापमान में नहीं देखी गई बढ़ोतरी

बरसात और पुरवाई हवा के प्रभाव से UP क्षेत्र के शहरों के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने में नहीं आया है, उत्तर प्रदेश का औसत हाई तापमान 36 से 41.3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, कानपुर, इटावा, प्रयागराज, बस्ती, फतेहगढ़ और आगरा में 40 से 41.3 डिग्री तापमान रहा, उत्तर प्रदेश के शेष भागो में औसतन 40 डिग्री के नीचे रहा !

ये भी पढ़े – central bank of india safai karmchari vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

UP Weather Alert 81 फीसदी कम बरसात हुई मानसून के पहले

अगले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश में मानसून आने का अनुमान मौसम विभाग ने लगा लिया है, राजधानी लखनऊ में सोमवार से हल्की बारिश की उम्मीद लगायी जारही है, 25 जून से बरसात की तीव्रता में बढ़त देखने को मिलने की उम्मीद है, हालाँकि सामान्य बरसात के आसार हैं, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है जून में हुई मानसून से पहले की बारिश से कोई फर्क नहीं पड़ा है इसी कारन प्रदेश मानसून की बारिश पर निर्भर है !

औसत बरसात 41 मिमी है। यानी सामान्य से 81% कम बरसात हुई। प्री-मानसूनी बरसात, मार्च से मानसून आने से पहले तक होने वाली बरसात को मौसम विभाग ने कहा है। इस लिहाज से भी इसके आंकड़े देखें तो प्री मानसूनी बरसात 2024 में 21.2 मिमी हुई है। बरसात का औसत 26.1 मिमी है। इस अवधि में बरसात भी 19% कम हुई है, अब प्रदेश पूर्ण रूप से मानसून की बारिश का इंतजार कर रहा है !

Exit mobile version