Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 Start : जानिए दाखिले की तरीक और फीस आदि सब कुछ

Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 Start :देश में उपस्थित सभी केंद्रीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है केंद्रीय विद्यालय भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक शिक्षा की पद्धति है केंद्रीय विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू कर दी गई है आईए जानते हैं बिस्तार में !

Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 Start

अगर आप अपने बच्चों का बेहतर भविष्य चाहते हैं तो आप अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिल कर सकते हैं केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 Start हो चुके हैं इनमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन और कुछ कक्षाओं के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया जारी की गई है !

माना जाता है कि देश के केंद्रीय विद्यालयों में जो बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं वह देश हित के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं क्योंकि यहां की शिक्षा की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी मानी जाती है ऐसे में आप अपने बच्चों का नामांकन केंद्रीय विद्यालय में करा सकते हैं !

Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 Start : जानिए दाखिले की तरीक और फीस आदि सब कुछ
KV admission

Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 Start डेट

भारत देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से स्टार्ट हो गई है वहीं इसकी अंतिम तारीख 15 अप्रैल रखी गई है यदि आप अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल के मध्य कर सकते हैं इसमें आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11वीं तक के बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं !

ClassesClass 1 to Class 11
Registration start date1 April 2024
Last date15 April 2024

Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 Start अब क्या करे

यदि आपको अपने बच्चों का कक्षा 1 में रजिस्ट्रेशन करवाना है तो वह ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इसके अलावा कक्षा 2 से लेकर कक्षा 11वीं तक के बच्चों का रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन प्रक्रिया से संभव है, ऑफलाइन मोड के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट से फार्म प्राप्त हो जाएगा !

eligibility criteria Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 start

यदि आप केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आवश्यक क्राइटेरिया रखा गया है इन शर्तों का पालन करते हुए आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अन्यथा आपका रजिस्ट्रेशन विद्यालय प्रशासन के द्वारा रद्द किया जा सकता हैआईए जानते हैं कुछ लागू नियम ब शर्तें !

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए बच्चों का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है, विदेशी नागरिको के बच्चे भी एडमिशन ले सकते हैं लेकिन उनका क्राइटेरिया अलग रखा गया है !

Required documents (आवश्यक दस्तावेज)

Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 start के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज जो निम्नलिखित हैं,

Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 start required documents
KV
  • निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है,
  • कर्मचारी सेव प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है,
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र,
  • आधार कार्ड ,

इसके अलावा यदि आपसे और कोई डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं तो वह देना आवश्यक है !

Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 Start fee’s structure

केंद्रीय विद्यालय प्रशासन के द्वारा प्रसारित फीस स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार है ,एडमिशन की फीस 25 Rs रखी गई है इसके साथ-साथ अन्य फीस का विवरण निम्नवत है,

Admission fee₹ 25
Re- admission fee₹ 100
Tuition Fee (Class IX & X)
(for Boys)
₹ 200
Tuition Fee(Class XI & XII)
Commerce & Humanities (for Boys)
₹ 300
Tuition Fee (Class XI & XII)
Science (for Boys)
₹ 400
Computer Fund (Class III onwards)
(wherever Computer Education is being imparted)
₹ 100
Computer Fund
(Computer Science Fee for elective subjects) + 2 stage
₹ 150
Vidyalaya Vikas Nidhi (Classes I – XII)₹ 500

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए उम्र

विद्यालय प्रशासन के द्वारा उम्र के लिए कुछ क्राइटेरिया रखा गया है जैसे की कक्षा एक में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष रखी गई है वही अधिकतम आयु 8 वर्ष रखी गई है इसके साथ-साथ अन्य कक्षाओं के लिए उम्र का विवरण निम्नवत है !

Classes31 March को Minimum Age31 March को Maximum Age
Class 16 years8 years
Class 26 years8 years
Class 37 years9 years
Class 48 years10 years
Class 59 years11 years
Class 610 years12 years
Class 711 years13 years
Class 812 years14 years
Class 913 years15 years
Class 1014 years 

ऑफिशल वेबसाइट

केंद्रीय विद्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करे ,

Apply here :- Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 class 3

Kendriya Vidyalaya sarkari school hai

केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा संचालित विद्यालय है यह विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से संबंधित किया गया है भारत के साथ-साथ कुछ अन्य देशों में भी KV की ब्रांच उपलब्ध हैं, केंद्रीय विद्यालय भारत के टॉप सरकारी स्कूलों में गिने जाते हैं !

हमारी साइड newsbharatg.com पर आने के लिए आपका आभार Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 Start होचुके हैं यह लेख आपको अच्छा लगा होगा ऐसे ही लेख पाने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे !

ये भी पढ़े

1 thought on “Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 Start : जानिए दाखिले की तरीक और फीस आदि सब कुछ”

Leave a Comment