IPL kee sabase tej 50 :आईपीएल में हर साल कुछ ना कुछ नए रिकॉर्ड बनते हैं एवं पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं 2024 का आईपीएल अभी शुरू ही हुआ है कि रिकॉर्ड की झड़ी लगना स्टार्ट हो गई है!
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में कुछ अनोखे रिकॉर्ड सामने आए हैं, जैसे कि अगर 2024 आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी की बात की जाए तो यह 27 मार्च को मुंबई इंडियन और सन राइज़र हैदरावाद के बीच खेले गए मैच में बनाई गई है वैसे तो इस मैच में काफी तेज फिफियां बनाई गई है जो की एक लगभग 24 बॉल में 18 बॉल में और एक 16 बॉल में बनाई गई!
Table of Contents
IPL kee sabase tej 50 किसके नाम है विस्तार में
अगर आईपीएल इतिहास के सभी सीजनों की बात की जाए तो इसमें सबसे तेज 50 मात्र 13 गेंद में है जो की यह 50 2023 में कोलकाता नाइट राइडर के खिलाफ बनाई गई थी तो आईये जानते है की सबसे तेज 50 बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है!
IPL itihaas kee sabase tej 50 किसके नाम है
आपको जानकर हैरानी होगी कि 2024 में नहीं बल्कि 2023 में पूरे आईपीएल इतिहास की सबसे तेज 50 यशस्वी जायसवाल के नाम है जो की राजस्थान रॉयल्स टीम में रहते हुए कोलकाता नाइट राइडर के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में धमाकेदार पारी खेलते हुए मात्र 13 गेंद में बनाई थी इतनी कम गेंद में अभी तक आईपीएल इतिहास में किसी ने भी इस रिकार्ड को तोड़ने का कारनामा नहीं कर पाया है अनेकों 50या बनी है परंतु 13 गेंद में अभी तक यशस्वी जायसवाल के अलावा किसी और प्लेयर ने 50 नहीं बना पायी है !
दूसरी IPL kee sabase tej 50 2023 में
आईपीएल 2023 के सीजन में एक और बहुत ही तेज 50 मारी गई थी वह 13 गेंद में कंप्लीट ना होकर 15 गेंद में यह कारनामे आईपीएल 2023 में पूरन ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ किया था !
IPL kee sabase tej 50 2024 में किसके नाम है
अगर 2024 आईपीएल को देखा जाए तो 2024 के आईपीएल प्रीमियर लीग पुरुष क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेयरअभिषेक शर्मा के नाम 2024 IPL kee sabase tej 50 मात्र 16 गेंद में 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है यह मुकाबला 27 मार्च 2024 को सनराइज हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसमे अभिषेक शर्मा ने मात्र 16 गेंद में 50 रन बनाकर एक नया कीर्तिमान हासिल किया है शर्मा मुंबई इंडियन पर केहर बनकर टूटे,यह 2024 की सबसे तेज 50 है !
2022 के IPL kee sabase tej 50
2022 IPL kee sabase tej 50 का रिकॉर्ड KKR के बैट्समैन पेंट कमिंग्स के नाम जाता है पेंट्स कमिंग 2022 आईपीएल के सीजन में मात्र 14 गेंद में सबसे तेज 50 का रिकॉर्ड अपने नाम किया था !
आईपीएल 2014 के हीरो सुरेश रैना
आपको जानकारी हो गी कि सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलने आए हैं सुरेश रैना ने 2014 में मात्र 16 गेम में अर्धशतक लगाया था उन्होंने यह अपनी पारी पंजाब के खिलाफ खेली थी,सुरेश रैना एक बहुत ही मजे हुए प्लेयर के रूप में हमेशा अपने आप को साबित करते आए हैं !
इशान किशन ने भी किया कारना
ईशान किशन ने 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह कारनामा किया था किसन ने 2021 IPL kee sabase tej 50 मात्र 16 गेंद में पूरी की थी इन्होंने उस मैच में 22 गेंद में 63 रन बनाए थे, हैदराबाद की तरफ से यह रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम था उन्होंने मात्र 15 गेंद में 50 बनाई थी !
कहां जाता है कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए है ऐसे अनेकों रिकॉर्ड बनते आए हैं और टूटते आए हैं जैसे कि क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ मात्र 17 गेंद में 50 मारे थे , इसी तरह 2019 में एडम गिलक्रिस्ट ने डेकन चार्जर के लिए यह कारनामा किया था, वहीं अगर आईपीएल 2016 में देखा जाए तो गुजरात लायंस के खिलाफ मात्र 17 गेंद में क्रिस मॉरिस ने 50 बनाई थी तब दिल्ली टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था !
बरहाल आईपीएल 2024 IPL kee sabase tej 50 अभिसेक शर्मा के नाम रही जिन्होंने 16 गेंद में 50 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया लेकिन आपको बता दें की IPL की अभी शुरुआत हुई है अभी आनेको मैच होना बाकी है माना जा रहा है कि ऐसे कई नए रिकॉड देखने को मिलेंगे!
जिस मैच में अभिषेक शर्मा ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया है उसमें अभी तक आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा किसी टीम के द्वारा बनाया गया स्कोर भी सनराइजर्स हैदराबाद के नाम हो गया है जो की 2024 आईपीएल सीजन में 277 रनों का एक विशाल स्कोर मुंबई इंडियंस को चैस करने केलिए दिया था, इस मैच में मुंबई इंडियंस की हार हुई क्योंकि पहाड़ की तरह यह स्कोर मुंबई इंडियंस को दिख रहा था इस स्कोर को मुंबई इंडियंस अचीव नहीं कर पाई और हैदराबाद के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा !
ये भी पढ़े
ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे चैनल पर विजिट newsbharatg.com करते रहे जहां पर आपको मनोरंजन, शिक्षा-रोजगार , खेल, देश दुनिया की खबरों सहित ऑटोमोबाइल, बाजार आदि सभी तरह की खबरें मिलती रहेगी !